July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने होटल की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले होटल स्वामी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, लगभग 05 लाख की अवैध चरस का जखीरा किया बरामद।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

*SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा तस्करों पर की जा रही लगातार कड़ी कार्यवाही।*

*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त* (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ0 अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 21.12.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर संजीव कुमार क्षेत्री उर्फ छोटू को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*अभियुक्त का नाम पता*
संजीव कुमार क्षेत्री उर्फ छोटू पुत्र दौलत सिंह, निवासी गोविन्द नगर गीता भवन मन्दिर के पास कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

*बरामद माल*
1 किलो 700 ग्राम चरस

*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0- 258/2023, धारा-8/20 NDPS ACT

*पुलिस टीम*
1 प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
2 प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौ0 अकरम
3 उ0नि0 कमलेश शर्मा सी0आई0यू0
4 उ0नि0 दिनेश कुमार
5 हे0कानि0 हाकम सिंह
6 हे0कानि0 186 नापु शशिकांत त्यागी-CIU
7 हे0कानि0 68 नापु संतोष-CIU
8 कानि0 211 नापु हरीश – CIU
9 कानि0 202 नापु राहुल फोर-CIU
10 कानि0 आशीष-CIU

You may have missed

Share