August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की पथरी पुलिस ने दबोचे चार गौ हत्यारे, कब्जे से करीब 200 किलो गौंमास किया बरामद,आरोपी हिन्दू त्योहार पर भी हिन्दुओ की भावनाओ को आहत करने से नही आये बाज।

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

दिनांक 29/10/2024 को थाना पथरी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम कासमपुर में एक घर में कुछ व्यक्ति गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस टीम ने बताए गए घर पर औचक दबिश दी तो कुछ व्यक्ति गौकशी करते मिले।

 

टीम ने घेराबंदी कर 04 व्यक्तियों को मौके पर ही दबोच लिया जबकी 03 व्यक्ति मौके से भाग निकले। घर की तलाशी लेने पर 200 किलोग्राम गोमांस व गोकशी उपकरण बरामद हुये। उक्त गौमांस व गौकशी उपकरणों को कब्जे पुलिस लेकर पकडे गये आरोपियों सहित थाने लाया गया तथा उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही जारी है, फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

*दर्ज मुकदमा व धारा-*

मु.अ.स. 610/2024, धारा – 3/5/11 उ. गौवंश संरक्षण अधिनियम

 

*पकड़े गए आरोपित-*

1- फारुख पुत्र कालू

2- इकरार पुत्र फारूक

3- सलीम उर्फ चिल्लू पुत्र यासीन

4- समीम पुत्र सलीम

समस्त निवासी कासमपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार

 

*बरामदगी-*

1- गौमांस- 200 किलोग्राम

2- गोकशी के उपकरण

 

*पुलिस टीम-*

1- उ.नि.अजय कुमार

2- कां राकेश नेगी

3- कां नारायण सिंह

4- कां अजीत तोमर

5- कां ब्रह्म दत्त जोशी

You may have missed

Share