September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस ने पकडा शातिर स्मैक तस्कर ,बिजनौर से लाकर छात्रो को सप्लाई करता था स्मैक, 52 ग्राम स्मैक भी हुई बरामद।

श्री *दलीप सिंह कुँवर पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा जनपद देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी मसूरी * के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।
जिस के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक31-03-2023 को 01 नफर अभियुक्त विरेन्द्र पुत्र रामरतन निवासी दारानगर गंज थाना कोतवाली शहर बिजनौर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष को कूड़ेदान के पास भण्डारी बाग पटेलनगर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 52 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा उक्त स्मैक बिजनौर से लाकर यहां छात्रों को बेचना बताया अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर मेंमु0अ0सं0 160/2023 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय में पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- विरेन्द्र पुत्र रामरतन निवासी दारानगर गंज थाना कोतवाली शहर बिजनौर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

1-* अवैध स्मैक 52 ग्राम *।

*निर्देशन / मार्गदर्शक अधिकारी*

1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।

2- श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी मसूरी जनपद देहरादून ।

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 श्री महावीर सिंह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

2-का0 1384 नितिन त्यागी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

3- का0 1374 प्रवीण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

4- कानि0 राजीव कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

5-कानि0 अरशद अली कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून।
6-कानि0 रवि शंकर झा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share