January 23, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस ने भारतीय वन्य जीव संस्थान के कम्प्यूटर पार्टस की चोरी का किया खुलासा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही निकला चोर, कर्ज उतारने के लिए चुरा लिये थे करीब 31 लाख रूपये के कम्पयूटर पार्टस।

 

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

*भारतीय वन्य जीव संस्थान में चोरी की 02 घटनाओं का दून पुलिस ने किया अनावरण, चोरी के माल (कीमत लगभग 10 लाख) सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*घटना का विवरण*: दिनांक 17-09-22 श्री महेश त्यागी पुत्र ब्रहमदत्त त्यागी वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी ने थाना पटेलनगर पर आकर सूचना दी कि गंगा लैब 2 भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी से अज्ञात चोर द्वारा कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क, रैम एवं ग्राफिक कार्ड चोरी कर लिये गये है । उपरोक्त सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 613/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । दिनांक 05-01-2023 को पुनः श्री महेश त्यागी पुत्र ब्रहमदत्त त्यागी वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्दबनी ने थाना पटेलनगर पर आकर सूचना दी कि भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी के कार्यालय से अज्ञात चोर द्वारा कम्प्यूटर से प्रोसेसर, ग्राफिक कार्ड, 02 कैमरे एवं अन्य इलैक्ट्रोनिक सामान चोरी किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 05/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*: भारतीय वन्य जीव संस्थान जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में लगातार कम्प्यूटरो से हार्ड डिस्क,ग्राफिक कार्ड,रैम एवं अन्य इलैक्ट्रोनिक सामान की चोरी होने की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत श्री दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा चोरी हुए माल की बरामदगी तथा अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश पारित किये गये। जिसके अनुपालन में श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्री नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा घटना के खुलासे हेतु 03 अलग-अलग टीमें बनाकर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। जिनके द्वारा घटना के अनावरण हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लगभग 125 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। दिनांक 06-01-2023 को मुखबिर की सूचना पर स्थान चन्द्रबनी चौक से उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त प्रिंस सैनी पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह सैनी निवासी द्वारिकापुरी लेन न0 3 चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार प्रिंस सैनी उपरोक्त के कब्जे से भारतीय वन्य जीव संस्थान से नवम्बर माह में हुई चोरी से सम्बन्धित मु0अ0सं0 613/22 धारा 379 भादवि तथा मु0अ0सं0 5/2023 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित लगभग 10 लाख रूपये कीमत के ग्राफिक कार्ड, प्रोसेसर, कूलिंग फैन, हीट स्टेबलाईजर, कैमरे व अन्य सामान बरामद किया गया ।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त* – 01- अभियुक्त प्रिंस सैनी पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह सैनी निवासी द्वारिकापुरी लेन न0 3 चन्द्रबनी चोयला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून
*नोट*: अभियुक्त अपने पिता के स्थान पर भारतीय वन्य जीव संस्थान में अस्थाई रूप से संविदा पर लगा था व अभियुक्त को कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान था, जिस कारण अभियुक्त द्वारा अपराध को अजांम दिया गया।
*पूछताछ का संक्षिप्त विवरण*: अभियुक्त प्रिंस सैनी भारतीय वन्य जीव संस्थान चन्द्रबनी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है । अभियुक्त कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी रखता है । भारतीय वन्य जीव संस्थान के लैब के इलैक्ट्रोनिक सामानों के रख-ऱखाव की जिम्मेदारी का निर्वहन करता है एवं अभियुक्त को कम्प्यूटर के कलपुर्जों की कीमत की अच्छी जानकारी है । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उस पर 15 लाख का लोन कर्ज है । कम वेतन के कारण अभियुक्त लोन चुका पाने में स्वयं को असमर्थ पा रहा था । आर्थिक तंगी के कारण अभियुक्त को लैब से कम्प्यूटर पार्टस चोरी कर उन्हें बाजार में बेचकर पैसे कमाने का विचार आया जिस पर अभियुक्त द्वारा माह सितम्बर 2022 एवं 05-01-2023 को कम्प्यूटर लैब एवं कार्यालय से कम्प्यूटर पार्टस चोरी किये गये । माह सितम्बर में चोरी कम्प्यूटर पार्टस की कीमत काफी ज्यादा होने के कारण अभियुक्त वर्तमान तक उन्हें देहरादून में बेच नही पाया था । दोनों चोरियों में चोरी माल को दिनांक 06-01-2023 को बेचने हेतु शहर से बाहर जाने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकडा गया ।

*बरामदगी का विवरण*:- 01-हार्ड डिस्क -04, 02-रैम-10, 03- ग्राफिक कार्ड -02, 04- अन्य कार्ड-03, 05-प्रोसेसर-01
06-हीट स्टेपलाईजर -01, 07- कूलिंग फैन -01, 08-डीएसएलआर कैमरे -02
*विशेष*: *हार्ड डिस्क की कीमत लगभग: 10 लाख रू0 है तथा हार्डडिस्क के अन्दर G-noms से सम्बन्धित स्टडी/थीसिस पेपर थे, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रू0 है, उक्त हार्ड डिस्क मेन सर्वर से चोरी किया गया था*।

*निर्देशन/पर्यवेक्षण अधिकारी*:-
1-श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध
2-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
3-श्री नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून

*पुलिस टीम* –
1-श्री सूर्यभूषण नेगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर देहरादून
2-श्री संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून
3-उ0नि0 बलवीर सिंह कोतवाली पटेलनगर देहरादून
4-हैड कानि0 सुनीत कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून
5-कानि0 589 हितेश कुमार, कानि0 1641 सूरज राणा, कानि0 आशीष असवाल, कानि0 88 आबिद

You may have missed

Share