*कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु उनके विरुद्व सर्चअभियान चलाया गया,जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 04 नफर फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार ।*
*=========================*
दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियों/वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा फरार एवं वांछित अभियुक्तों/ वारटिंयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए फरार वारंटियो/वाँछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । इसी क्रम मे दिनांक 05,06-12-2022 को थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटियों क्रमशः1- नौशाद पुत्र स्व0 सलीम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूवैल नं0-04 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष 2-संजय भगत पुत्र शिव दानी भगत निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष,3-नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी 1301 लोहियानगर ब्रहमपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष 4-हसीन पुत्र रियासत खान निवासी 33 चमनपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया । जो कि काफी लम्बे समय से फरार चल रहे थे । अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त गण-*
*=========================*
1- नौशाद पुत्र स्व0 सलीम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूवैल नं0-04 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष ।
2-संजय भगत पुत्र शिव दानी भगत निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष ।
3-नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी 1301 लोहियानगर ब्रहमपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष ।
4-हसीन पुत्र रियासत खान निवासी 33 चमनपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।
*पुलिस टीम-*
*=========================*
1- उ0नि0 श्री सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- कानि0 नितिन त्यागी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- कानि0 अमोल राठी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5- कानि0 राजदीप मलिक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !