August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस को मिली चार वारंटियो को दबोचने मे मिली सफ़लता, काफी समय से चल रहे थे फरार।

*कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु उनके विरुद्व सर्चअभियान चलाया गया,जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 04 नफर फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार ।*

*=========================*

दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियों/वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी द्वारा फरार एवं वांछित अभियुक्तों/ वारटिंयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए फरार वारंटियो/वाँछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । इसी क्रम मे दिनांक 05,06-12-2022 को थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटियों क्रमशः1- नौशाद पुत्र स्व0 सलीम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूवैल नं0-04 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष 2-संजय भगत पुत्र शिव दानी भगत निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष,3-नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी 1301 लोहियानगर ब्रहमपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष 4-हसीन पुत्र रियासत खान निवासी 33 चमनपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया । जो कि काफी लम्बे समय से फरार चल रहे थे । अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त गण-*

*=========================*

1- नौशाद पुत्र स्व0 सलीम निवासी ब्रहमपुरी ट्यूवैल नं0-04 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष ।
2-संजय भगत पुत्र शिव दानी भगत निवासी महबूब कालोनी ब्राहमणवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-33 वर्ष ।
3-नौशाद पुत्र नूर हसन निवासी 1301 लोहियानगर ब्रहमपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-32 वर्ष ।
4-हसीन पुत्र रियासत खान निवासी 33 चमनपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष ।

*पुलिस टीम-*
*=========================*

1- उ0नि0 श्री सनोज कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- कानि0 अरुण कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- कानि0 नितिन त्यागी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- कानि0 अमोल राठी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5- कानि0 राजदीप मलिक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share