August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, लम्बे समय से चोरी के मामले मे फरार चल रहे 25000 पच्चीस हजार रुपये का शातिर ईनामी अपराधी किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का माल हुआ बरामद।

थाना पटेलनगर के मु0अ0सं0.61/2022 धारा-380 भादवि मे वांछित अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/- रू0 का ईनाम घोषित था। उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए, मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए लगातार तलाश की गई । इसी क्रम मे पुलिस टीम उपरोक्त अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद की गिरफ्तारी हेतु जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश रवाना थी, जहाँ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष, 25,000/- पच्चीस हजार रुपये के ईनामी अपराधी को कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहबाज उर्फ सोनू द्वारा अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र मे बन्द घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिन्हे पूर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त शहबाज उर्फ शहजाद की निशानदेही पर एक अदद सफेद धातु की चैन बरामद की गई गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल रवाना किया गया।

*नाम पता अभियुक्त:-*

1. शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष ।
*अभियुक्त से बरामदगी:-*
सफेद धातु की चैन-01

*पुलिस टीम:-*
1- श्री सूर्य भूषण नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- श्री मोहन सिह, व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून
3- उ0नि0 श्री बलवीर सिह कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून
4- हेड कानि0 सुनीत कुमार, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून
5- कानि0 आबिद, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6- कानि0 1034 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून

*एसओजी टीम:-*

01: श्री मुकेश त्यागी प्रभारी एसओजी देहरादून ।
02: श्री सैंकी कुमार, एसओजी
03: का0 ललित कुमार, का0 पंकज कुमार, कां0 देवेन्द्र, कां0 विपिन,
कां0 किरन कुमार, कां0 आशीष

 

You may have missed

Share