September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस ने पांच सालो से फरार बीस लाख की ठगी करने वाला शातिर ठग को किया गिरफ्तार,पुलिस ढूंढ रही थी भारत मे वो केन्या मे कर रहा था नौकरी।

*कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, वर्ष 2018 से लगातार 05 वर्षो से फरार चल रहे 20 लाख की ठगी करने वाला 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) का शातिर ईनामी अपराधी किया गिरफ्तार ।*
*=========================*

दलीप सिह कुँवर पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस को आदेश-निर्देश जारी किये गये है जिसके अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया श्रीमती सरिता डोबाल एवं क्षेत्राधिकारी नगर भाष्कर लाल शाह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी कोतवाली पटेलनगर द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई । थाना पटेलनगर मे वर्ष 2018 मे पंजीकृत मु0अ0सं0-169/2018 धारा-420 भादवि मे लगातार 05 वर्षो से फरार/वाँछित चल रहे नामजद अभियुक्त सुरेन्द्र सिह रावत पुत्र स्व0 श्री भगवान सिह निवासी ग्राम जरोला पो0ओ0 जामडी खाल तहसील देवप्रयाग थाना हिंडोलाखाल जनपद टिहरी गढवाल उम्र 42 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीमे गठित की गई, गठित पुलिस टीमे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लम्बे समय से लगातार प्रभावी सुरागरसी/पतारसी एवं सार्थक प्रयास कर रही थी किन्तु अभियुक्त के सम्बन्ध मे कोई लाभप्रद जानकारी प्राप्त नही हो पा रही थी और अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहा था और अपनी मौजूदगी छुपा रहा था,अभियुक्त के विरुद्व धारा-82/83 द0प्र0सं0 की कार्यवाही भी की जा चुकी है किन्तु अभियुक्त लगातार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी का अधिपत्र (NBW) जारी कराया गया । अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने हेतु देश से बाहर विदेश केन्या मे चला गया था और वहीं नौकरी कर रहा था जिस कारण अभियुक्त के सम्बन्ध मे कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/- रु0 का ईनाम घोषित था । उक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए, मुखबीर तन्त्र को सक्रिय करते हुए लगातार तलाश की गई । इसी क्रम मे पुलिस टीम उपरोक्त अभियुक्त सुरेन्द्र सिह रावत पुत्र स्व0 श्री भगवान सिह निवासी ग्राम जरोला पो0ओ0 जामडी खाल तहसील देवप्रयाग थाना हिंडोलाखाल जनपद टिहरी गढवाल उम्र 42 वर्ष, 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये) के ईनामी अपराधी को टर्मिनल-3 एयर पोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता अभियुक्त-*

*=========================*

1- सुरेन्द्र सिह रावत पुत्र स्व0 श्री भगवान सिह निवासी ग्राम जरोला पो0ओ0 जामडी खाल तहसील देवप्रयाग थाना हिंडोलाखाल जनपद टिहरी गढवाल उम्र 42 वर्ष ।

*पुलिस टीम-*

*=========================*

1-अ0उ0नि0 श्री सर्वेस कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

*SOG टीम*
*=========================*

उ0नि0 श्री हर्ष अरोडा ।
कानि0 ललित कुमार
कानि0 देवेन्द्र कुमार SOG जनपद देहरादून ।

You may have missed

Share