January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पटेलनगर पुलिस ने एक करोड़ रूपयो से भी ज्यादा की हेराफेरी करने वाले आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार, ब्रांच मैनेजर रहते हुए फर्जी खातो के माध्यम से दिया था ठगी को अंजाम।

 

*अभियुक्त पर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार रू0 का ईनाम किया था घोषित*

*अभियुक्त द्वारा शाखा प्रबन्धक रहते हुए फर्जी खातों के माध्यम से पीड़ितों के नाम पर 01 करोड 01 लाख पचास हजार रू0 का लोन स्वीकृत करवाकर स्वंय हडपी थी लोन की धनराशि*

*फ़रार अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु स्पेशल टीम बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रभारियों को दिये गये है सख्त निर्देश।*

*’कोतवाली पटेलनगर’*

वादी अभिषेक राणा (शाखा प्रबन्धक) यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया निरंजनपुर द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गई थी कि उनके द्वारा जुलाई 2021 में श्री अमित सिंह के स्थान पर शाखा प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति ली गई थी। इसके पश्चात बैंक द्वारा जारी किये गये ऋण खातों के ऑडिट के दौरान संज्ञान में आया कि पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार तथा मनोहर सिंह पुत्र नाथी राम के नाम से लगभग 01 करोड 01 लाख पचास हजार रू0 के 02 अलग-अलग लोन जारी किये गये थे, परन्तु उक्त दोनो ऋण खातों से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकार्ड में दर्ज नही थे। उपरोक्त दोनो खाते पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह द्वारा फर्जी व कूट रचित तरीके से खुलवाकर उसमें जारी किये गये लोन की राशि का गबन किया गया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0 130 / 2022 धारा 420/409/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त अमित कुमार लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा मां0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किये गये थे। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त पर 10000/- रू0 का ईनाम घोषित करते हुए अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश जारी किये गये थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार उसके छिपने के सभी सम्भावित स्थानो पर दबिशें दी जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक: 31-10-23 को पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को त्रिलोकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

*’नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त’*
अमित सिह पुत्र बुद्वि सिह निवासी 266 ब्लॉक 12 त्रिलोकपुरी पडपडगंज, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली, उम्र 36 वर्ष ।

*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
2- कानि0 मान सिह

You may have missed

Share