August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून के झाझरा मे क्लोरीन गैस का रिसाव होने से मची दहशत, पुलिस एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने चलाना रेस्क्यू अभियान, कप्तान ने खुद मौके पर पहुँचकर संभाली कमान।

प्रेमनगर क्षेत्र में हुए क्लोरीन गैस रिसाव के बाद अफरा-तफरी फैल गई सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा फायर कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुँचकर चलाया रेस्क्यू अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को उनके घरों से रेस्क्यू कर पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया गया और , उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये एसएसपी अजय सिह ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्यों में लगी है, क्लोरीन गैस का सिलेंडरो को किन कारणों से उक्त स्थान पर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है

आज तड़के सुबह थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना के संबंध में NDRF तथा SDRF की टीमो को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्यो का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

You may have missed

Share