रिपोर्ट =हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को समय प्रातः 9:35 पर थाना सेलाकुई को सूचना मिली को सेलाकुई बाजार में एक कन्टेनर ने एक मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी है। मोटरसाइकिल चालक सड़क पर पड़ा हुआ है और कन्टेनर चालक कन्टेनर को लेकर मौके से फरार हो गया है सूचना पर तत्काल ही चीता कर्मचारी गण पहुंचे और घटना स्थल पर विनोद उनियाल पुत्र कारेश्वर उनियाल उम्र 42 वर्ष निवासी भगवानपुर राजा वाला थाना सेलाकुई जनपद देहरादून घायल अवस्था में पड़े हुए थे जिन को तत्काल नजदीकी अस्पताल ग्राफिक एरा हॉस्पिटल धूलकोट भेजा गया जिस पर चिकित्सकों द्वारा विनोद उनियाल उपरोक्त को मृत घोषित किया गया ।घटनास्थल से मृतक विनोद उनियाल की पल्सर नंबर UK16A -2160 को तथा घटना कारित करने वाले कंटेनर को चीता कर्मचारियों द्वारा खोजकर कंटेनर नम्बर RJ02GB-6909 व उसके चालक को सुरक्षा की दृष्टि से थाना सेलाकुई लाया गया है ।जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक विनोद उनियाल की मोटरसाइकल सड़क के बीच मे पड़े गोबर से बचने के चक्कर मे अनियंत्रित हो गयी और ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आ गई। मृतक जेबीआईटी शंकरपुर में लैब टेक्नीशियन का काम करता था और अपने घर से ड्यूटी के लिए जा रहे थे मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है मृतक के परिजन अस्पताल में मौजूद हैं तथा मृतक विनोद उनियाल उपरोक्त पंचायत नामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात