September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पहाड के लाल स्वतंत्र भारत के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत को किया याद,मसूरी शहीद स्थल पर दी श्रद्धांजलि बताया पहाड का गौरव।

 

शहीदो की चिताओ पर लगेगे हर बरस मेले। वतन पर मिटने वालो का यही बाकि निशाः होगा।।

मसूरी। देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर शहीद स्थल झूलाघर पर पौड़ी गढ़वाल विकास समिति के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें हवन कर पूर्णाहुति दी गई।
इस मौके पर सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में सीडीएस बिपिन रावत की राष्ट्र सेवा और उनके जज्बे को याद किया गया। इस मौके पर पंडित उमेश नौटियाल और परविंद रावत ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत पौड़ी गढ़वाल के सैण गांव के निवासी थे और वह सेना के सर्वाेच्च पदों पर रहे। गत वर्ष आज ही के दिन एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह शहीद हो गए । वक्ताओं ने कहा कि बताया कि बिपिन रावत हमेशा युवाओं के आदर्श रहेंगे।

कार्यक्रम में उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया एवं बाद में प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पौड़ी गढ़वाल विकास समिति के अध्यक्ष उमेश नौटियाल, सूरी रावत, अमित भटट, मनीष कुकशाल, शशि रावत, पूरन जुयाल, रमेश नवानी, त्रिलोक प्रसाद जखमोला, किरन नवानी, संगीता नौटियाल, संगीता रावत, बिल्लू रौथाण, कलम बिष्ट आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Share