January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पैसिफिक गोल्फ स्टेट बना गुंडागर्दी का मैदान, आये दिन आती रहती है गार्डो के साथ मारपीट की घटनाये,दूसरे के फ्लैट मे जाने से मना करने पर फाड दिया गार्ड का सर,देखे घटना का लाईव वीडियो।

थाना राजपुर क्षेत्र की आई टी पार्क पुलिस चौकी मे पडने वाला पैसिफिक गोल्फ स्टेट मे काफी समय से गुण्ड गर्दी का खेल बेखौफ चल रहा है कभी यहा पर रहने वाले लोग शराब पीकर हंगामा करते है तो कभी शराब पीकर सडक से गुजरने वाले लोगो के साथ अभद्रता करते है लेकिन इस बार तो कीसी दूसरे के फ्लैट मे जाने से मना करने पर ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 2जौलाई की रात करीब डेढ बजे फ्लैट नम्बर A621 मे रहने वाले कुनाल ने सिक्युरिटी आफिस मे फोन कर बताया कि मेरा कुछ सामान साथ के फ्लैट मे गिर गया है मुझे वहा जाने की प्रमिशन चाहिए जब डयूटी पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड नवीन कांण्डवाल ने इसके लिए मना किया तो आरोपी ने अपने साथीयो के साथ गार्ड पहुंचकर पीडित नवीन कंण्डवाल को लात घूसो और डंडो से पीटना शुरू कर दिया जिसके चलते गार्ड के सर से खून बहना शुरू हो गया तब आरोपी अपने साथियो के साथ मौके से गंदी गंदी गालिया देता हुआ वापस लौट गया तो पीडित ने अस्पताल जाकर अपने जख्मो का इलाज कराया जिसके बाद अपनी क्षेत्रीय पुलिस चौकी आई टी पार्क अपनी लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जब इस बारे मे हमने एसओ थाना राजपुर ने बताया कि आरोपीयो के खिलाफ मुक़दमा लिखा जा रहा है और आरोपीयो के विरुद्ध विधि सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 

You may have missed

Share