राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार की पहल पर प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सुखवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/नोडल अधिकारी वैभव सैनी के पर्यवेक्षण. एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में दो माह हेतु प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान की थीम भिक्षा नहीं शिक्षा दें के क्रम में ऑपरेशन मुक्ति टीम की महिला आरक्षी विद्या मेहता द्वारा कुछ बच्चों का चिन्हीकरण कर उनका दाखिला *अंकुर The SEEDLINGS आत्मदीप भव निशुल्क शिक्षण संस्थान पदमपुर सुखरो कोटद्वार मे कराया गया। संस्थान का संचालन डा0 एसके खट्टर द्वारा किया जा रहा है। संस्थान में बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल निशुल्क कराई जाती है।
शिवाली पत्रकार
उक्त बच्चों के माता-पिता द्वारा ऑपरेशन मुक्ति टीम जनपद पौड़ी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि हमारे बच्चों को जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे थे शिक्षा से जोड़ने के लिए व उन्हें शिक्षित कर हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल करने का अथक प्रयास कर रही है।

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार