रिपोर्ट =हिमांशु गौड़
*कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्व अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम मे कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 40 ग्राम अवैध स्मैक की गई बरामद ।*
*=========================*
* दलीप सिह कुँवर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया ।
जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 14-12-2022 को 01 नफर अभियुक्त मोहसिन राव पुत्र अनवर राव निवासी मक्का मस्जिद चौक नियर पिलखन का पेड मेहूंवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को मेहूंवाला मस्जिद के पीछे खाला ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-780/2022 धारा 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से अभियुक्त को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*=========================*
1- मोहसिन राव पुत्र अनवर राव निवासी मक्का मस्जिद चौक नियर पिलखन का पेड मेहूंवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण*
*=========================*
1-अवैध स्मैक-40 ग्राम
*निर्देशन /मार्गदर्शक अधिकारी*
*=========================*
1-श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून ।
2- श्री सर्वेस पंवार सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर जनपद देहरादून ।
*पुलिस टीम*
*=========================*
1-उ0नि0 श्री संजीत कुमार चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 नीरज सामन्त कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
More Stories
एसएसपी की गुप्त सुचना पर एस टी एफ और प्रेमनगर पुलिस ने अवैध कैसीनो का किया पर्दाफाश,मकान मालिक सहित जुआ खेल रहे 12 लोगो को किया गिरफ्तार, जंगल मे घर बना कर खेल रहे थे विदेश की तर्ज़ पर जुआ !
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की साईबर क्राईम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ो की ठगी को अंजाम देने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का kiya भण्डाफोड, गिरोह के मास्टर माइण्ड को भिलाई, छत्तीसगढ से किया गिरफ्तार !!
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: पौड़ी पुलिस की मुस्तैदी के बीच परीक्षा शांति व निष्पक्षता के साथ हो रही संपादित, परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस कर रही सभी परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग !