*शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने पर वाहन चालकों को पड़ा महंगा एमवी एक्ट के अंतर्गत चौकी खैरना पुलिस ने गिरफ्तार कर की कार्यवाही।*
दिनांक 30 जनवरी 2023 को 02 वाहन चालकों के द्वारा शराब के नशे में धुत होकर अलग-अलग स्थानों पर वाहन चलाकर दुर्घटना करने पर दिलीप कुमार प्रभारी चौकी खैरना* द्वारा गिरफ्तार किया गया। घटना क्रमशः
*1-* वाहन संख्या UK04CB8829 को चालक त्रिलोक सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह निवासी तल्ली चनौली बजवाड़ थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा उम्र 26 वर्ष जो बागेश्वर से खड़िया लेकर हल्द्वानी जा रहा था जिसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर लापरवाही से वाहन चला कर दो पाखी के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर खाई में डाल दिया दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंचकर जनता व पुलिस की मदद से उक्त वाहन चालक को सकुशल बचाया । जांच में वाहन चालक द्वारा शराब पीकर लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने पर अंतर्गत धारा 185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
*2-* वाहन संख्या UK04CB1468 गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को चालक कुंवर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी धौला खेड़ा कोतवाली हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 55 वर्ष जो बागेश्वर से खाली सिलेंडर लेकर हल्द्वानी जा रहा था जिसके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर तेजी और लापरवाही से वाहन चला कर छड़ा के पास उक्त वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर सड़क में पलटा दिया जिससे यातायात बाधित हो गया दुर्घटना की सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी एसआई दिलीप कुमार मय हमराही कांस्टेबल प्रयाग जोशी के मौके पर पहुंचकर जनता व पुलिस की मदद से उक्त वाहन चालक को सकुशल बचाया जांच में वाहन चालक द्वारा शराब पीकर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने पर अंतर्गत धारा 183/184/185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। व चालक के लाइसेंस को निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। वाहन को सड़क किनारे जेसीबी के माध्यम से करा कर यातायात सुचारु किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई – फर्जी डॉक्टर और कस्टम अफसर बनकर सोशल मीडिया फ्रॉड से ₹50 लाख की ठगी करने वाले दूसरे शातिर आरोपी हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार।
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !