
=================
*फर्जी डॉक्टर प्रकरण में नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा की गई 8 वीं गिरफ्तारी*
===================================
पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार *पुलिस अधीक्षक अपराध* के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल के अधीन वर्तमान में थाना नेहरू कॉलोनी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 19/23 धारा 420,467,468,471,120B भादवि की विवेचना उपनिरीक्षक अमित ममगाईं द्वारा संपादित की जा रही है जिसमें अब तक कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है उपरोक्त अभियोग के विवेचना के क्रम में दिनांक 29 जनवरी 2023 को गठित विशेष जांच दल द्वारा उक्त मुकदमे से संबंधित एक और चिकित्सक जिसके द्वारा *राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस कर्नाटका बंगलुरु* से फर्जी डिग्री प्राप्त कर *भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड* में पंजीकरण कराया गया था साक्ष्य संकलन के पश्चात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उक्त प्रकरण में अब तक *कुल 8 गिरफ्तारियां* की जा चुकी है व अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त चिकित्सक का विवरण*
=======================
1- *मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी चुना भट्टा अधोइवाला थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष*
*पुलिस टीम*
01- श्री सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक अपराध
02- श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी
03- लोकेंद्र बहुगुणा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी
04-उपनिरीक्षक अमित ममगाईं विवेचक
05-का आशीष राठी
06-का बृजमोहन

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री