January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चोरी की बाईक के साथ एक गिरफ़्तार, नशे के शौक ने बना दिया वाहन चोर

नशे की लत जो ना करा दे वो कम है दिनांक 6 नवंबर 22 को श्री मोहित कुमार पुत्र इंद्र सिंह निवासी ग्राम चांदपुर थाना सहसपुर देहरादून ने अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर UK 16E 2701 बसंत विहार फेस 2 से चोरी होने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना बसंत विहार पर अंतर्गत धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार द्वारा तत्काल टीम का गठन कर संभावित स्थानों हेतु रवाना किया गया घटनास्थल के आसपास लगे 33 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आए अभियुक्तों का सत्यापन की कार्यवाही की गई तथा दिनांक 7 नवंबर 22 को मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी की मोटरसाइकिल को अभियुक्त शाहरुख से मलिक चौक काली मंदिर के पास से बरामद किया गया। अभियुक्त को अंतर्गत धारा 379/ 411 आईपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

 

*नाम पता अभियुक्त*

 

शाहरुख पुत्र मोहम्मद नानू निवासी छोटा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।

 

*बरामदगी*

 

चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रंग काला नंबर UK 16E 2701

 

*पूछताछ अभियुक्त*

 

पूछताछ में अभियुक्त शाहरुख द्वारा बताया गया कि वह ध्याडी मजदूरी का काम करता है तथा शुरू से ही नशे का आदी है। नशे की तलाश में उस दिन वह देहरादून की तरफ आया था तथा उक्त मोटरसाइकिल को सुनसान सड़क पर गेट के बाहर खड़ा देखा, जिस पर चाबी लगी थी। मौका देखकर उसने उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया, जिसे वह आज बेचने के लिए जा रहा था।

*अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

 

*पुलिस टीम*

 

1- उ0नि0 विकसित पवार, चौकी प्रभारी इंदिरानगर, थाना वसंत विहार देहरादून

2- का0 जितेंद्र

3- का0 अनुज

4- का0 शार्दुल

5- का0 गौरव

You may have missed

Share