January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भारी मात्रा मे शराब के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार,बगीचे को ही बना दिया था अंग्रेज़ी शराब की दुकान


*अवैध शराब की बिक्री/तस्करी विरुद्ध की गई कार्यवाही 6 पेटी व 04 पव्वे 8pm व्हिस्की व 02 पेटी व 32 पव्वे मैकडवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब अवैध के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
***********
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिसके चलते थानाध्यक्ष सेलाकुई के द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया |
उक्त क्रम मे दिनांक 22 नवंबर 2022 सेलाकुई पुलिस द्वारा देर रात्रि
*अभि0 पुनीत त्यागी पुत्र श्री ओमकार त्यागी निवासी ग्राम बरला थाना छपार जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 हाल पता सुनील का मकान नियर आईस्क्रीम फैक्ट्री हरिपुर थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 43 वर्ष*
को निगम रोड के बगीचे से शराब बेचते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*बरामदगी*
*1. 06 पेटी , 04 पब्बे 8pm व्हिस्की* अवैध अंग्रेजी शराब।
*2. 02 पेटी , 32 पब्बे मैकडवल व्हिस्की* अवैध अंग्रेजी शराब ।
*कीमत*- 47250/-रू0

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 मुकेश नेगी
2- कां0 312 प्रविन्द्र कुमार
3- का0 140 अनीश कुमार

You may have missed

Share