
कावड़ मेला 2023 के सकुशल सम्पन्न पर आज दिनाँक 16/07/23 को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की उपस्थिति में जनपद देहरादून, टिहरी तथा पौड़ी में कावड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल द्वारा माँ गंगा की आरती की गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा कावड़ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया गया। आरती पूजन के उपरांत ऋषिकेश क्षेत्र में ही कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर समस्त पुलिस बल को बधाई दी तथा भविष्य में होने वाले आयोजनों व अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटीयो के दौरान इसी प्रकार अपना आचरण संयमित रखते हुए पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की।
आरती के दौरान श्री करण सिंह नगन्याल (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र), श्री दलीप सिंह कुँवर (पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून), श्री नवनीत भुल्लर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी), श्रीमती श्वेता चौबे (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी) व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार