मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसआईटी हरिद्वार की जांच उपरांत आज थाना कनखल पर A E/JE परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में 9 लोगो पर नामजद लोगो पर धारा 420,409,120b ipc 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 में मुक़दमा दर्ज कर दिया गया है।
*”हमारी सरकार पूरे सिस्टम को सुधारने के लिए कृत्संकल्प है। भर्तियों में गड़बडी करने वालो को कतई बख्शा नही जायगा।यूकेपीएससी की एई और जेई परीक्षाओं में शिकायते मिलने पर तुरंत जांच के आदेश दिए गए थे।मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इनमें जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। पहले भी विभिन्न भर्तियों में गड़बडी करने वालों को जेल भेजा गया है। ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि पूरे पारदर्शी और साफ सुथरे तरीके से भर्ती परीक्षाएं हो। भर्ती कैलेंडर जारी कर उसके अनुरूप परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जल्द ही देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। प्रदेश के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।”*
More Stories
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !
हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लूट की ज्वेलरी और नगदी की बरामद !
हरिद्वार पुलिस ने लोगो के ज़हन से ड्रोन का डरदूर करने के लिए लगायी चौपाल, रात में ड्रोन उड़ाकर हवाई जहाज और ड्रोन के बीच का बताया अंतर !