
राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों एवं प्रमुख नदियों एवं नदी तटों मे सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता शपथ दिलाई गई गई । इस अवसर पर नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार मैं एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अमित सिंह नेगी जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और NIVH में शिक्षण कार्य भी करते हैं ,को विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। अमित सिंह नेगी दुर्भाग्यवश किसी दुर्घटना मे अपनी दोनों आंखों की दृष्टि हो चुके हैं। वर्तमान में वे समाज के दृष्टिबाधित बच्चों के लिए विभिन्न रोजगार परक एवं उपयोगी कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा राज्य निर्माण में दिव्यांगजनों की सहभागिता एवं योगदान को भी साथ लेकर आगे बढ़ने की अपील की गई।
इस अभियान मे नगर के 45 से अधिक विद्यालयों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़कर स्वच्छ ऋषिकेश,सुंदर ऋषिकेश की संकल्पना को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि आने वाले दिनों में भी नगर निगम ऋषिकेश द्वारा समस्त विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि स्वच्छ भारत मिशन एवं राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों की पूर्ति होने के साथ ही ऋषिकेश नगर के गौरवशाली इतिहास एवं गरिमा को सुरक्षित रखा जा सकेगा इस अवसर पर डॉ विनोद जुगलान ब्रांड एंबेसडर नगर निगम ऋषिकेश, दीपक शर्मा एवं श्रीमती मनाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ , चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त, रमेश रावत सहायक नगर आयुक्त सहित नगर निगम स्टाफ तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक उपस्थित रहे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने सांसद खेल महोत्सव-2025 के समापन समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को किया सम्मानित
कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी करने एवं धनराशि हड़पने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने लेखक गॉव थानो, देहरादून में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर आयोजित अटल स्मृति व्याख्यान माला-2025 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग