*लक्सर क्षेत्र में निकली वारंटी अभियुक्तों की बारात, 09 वारंटी दबोचे*
*अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे वारंटियों को दबोचने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश को दिया अंजाम।
*कोतवाली लक्सर*
माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा दिनांक 22-01-2023 को बड़ी कार्यवाही करते हुए ताबड़तोड़ दबिशें देकर 09 वारंटीओं को दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
01. जसवीर पुत्र बीरम सिंह निवासी-मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर
02. राजपुत्र संतपाल निवासी-दाबकी कंला लक्सर
03. श्रीमती विनोद पत्नी नरेश निवासी-पीतपुर लक्सर जिला हरिद्वार
04.दीपक पुत्र सुरेन्द्र निवासी-पीतपुर लक्सर
05. सन्नी पुत्र जगपाल निवासी-ग्राम टांडा महतौली लक्सर,
06. कौशेन्द्र पुत्र मांगेराम निवासी-मौहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर
07. नीटू पुत्र चन्द्रशेखर निवासी-मुण्डाखेडा कंला लक्सर जिला हरिद्वार
08.दिनेश कुमार पुत्र सोमी निवासी-जैदपुर लक्सर,
09. जमुना पत्नी बिजेन्द्र निवासी-महाराजपुर कलां लक्सर जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम*
01. व०उ०नि० अंकुर शर्मा
02. उ०नि० बबलू चौहान
03. म०उ०नि० गीता चौहान
04. उ०नि० नरेंद्र तोमर
05. कानि० अरूण
06. कानि० मन्दीप
07. कानि० शूरवीर
08. कानि० हमीद खान
09. कानि० वीरेन्द्र
More Stories
गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल पर किया गुरु चरणों का वंदन !
हरिद्वार में दिन दहाड़े हुई सनसनीखेज लूट का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश, लूट को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से लूट की ज्वेलरी और नगदी की बरामद !
हरिद्वार पुलिस ने लोगो के ज़हन से ड्रोन का डरदूर करने के लिए लगायी चौपाल, रात में ड्रोन उड़ाकर हवाई जहाज और ड्रोन के बीच का बताया अंतर !