September 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी के आदेश पर बुजुर्गो के द्वार पहुंची टिहरी पुलिस के जवान, थाना थत्यूड़, नरेंद्र नगर, एवं नई टिहरी क्षेत्र के एकल वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर कुशल पूछी कुशल छेम ,अकेले रहने वाले बुजुर्गो को साइबर अपराधों के विषय में किया जागरूक ।

 

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टिहरी, के निकट पर्यवेक्षण में थाना थत्यूड़ व नरेंद्र नगर पुलिस द्वारा वर्तमान में प्रचलित सीनियर सीटीजनो को साईबर अपराध, डिजीटल अरेस्ट के प्रति जागरुक किये जाने सम्बन्धी अभियान के अन्तर्गत ग्राम मुगलोडी, रौतू की बेली, मैड में निवासरत 08 वरिष्ठ नागरिको की कुशलक्षेम पूछते हुये साईबर अपराध/ डिजीटल अरेस्ट के प्रति जागरुक किया गया ।

🟢 कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा वर्तमान में प्रचलित सीनियर सीटीजनो को साईबर अपराध, डिजीटल अरेस्ट के प्रति जागरुक किये जाने सम्बन्धी अभियान के तहत चौकी प्रभारी कांडीखाल द्वारा बुजुर्ग और अकेले रहने वाले लोगों से मुलाकात कर साईबर अपराध/ डिजीटल अरेस्ट के प्रति जागरुक किया गया तथा किसी भी प्रकार के साईबर अपराध/ डिजीटल अरेस्ट, बैक फॉर्ड आदि घटना होने पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 और 112 पर सूचना प्रदान किये जाने हेतु जागरुक किया गया ।

 

पुलिस टीमः-

1-उप निरीक्षण अशोक रावत

 

🟢 किसी भी प्रकार के साईबर अपराध/ डिजीटल अरेस्ट, बैक फॉर्ड आदि घटना होने पर साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर सूचना प्रदान किये जाने हेतु जागरुक किया गया । थाना हाजा से वरिष्ठ नागरिको को साईबर अपराध/ डिजीटल अरेस्ट के प्रति जागरुकता सम्बन्धी अभियान निरन्तर जारी रहेगा ।

🔴 पुलिस टीमः-2

1- हे0कानि0 मुकेश सिलोडी ।

2- कानि0 महेन्द्र चौहान ।

3- कानि0 विपिन चौहान ।

 

You may have missed

Share