September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशों पर ईनामी/वांछित अपराधियों की धड़ाधड़ जारी, एक साल से फरार सांसी गैंग का 15 हजारी अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार।

दिनांक 27.04.2022 को श्रीमती शारदा रावत पत्नी भरोसा सिंह रावत, निवासी-म0नं0 बी-47, गली नं0- 6 शीतला कालोनी, गुड़गांव, हरियाणा द्वारा अभियुक्त आकाश के विरुद्ध बैग से सोने का सेट व झुमके चोरी करने के सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-119/2022, अन्तर्गत धारा-379 भा0द0वि0 बनाम आकाश पंजीकृत किया गया।

मुख्यालय स्तर से राज्यभर में चलाए जा रहे वांछित/मफरूर/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में वांछित/मफरूर/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं अपराध मुक्त जनपद व भय मुक्त समाज बनाने हेतु आदेशित किया था। जिसके क्रम में उक्त अभियोग के सफल अनावरण व ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्री शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार एवं श्री विभव सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम व सी.आई.यू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बार-बार बच रहा था व लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त सांसी गैंग का सदस्य है, यह गैंग पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि भिन्न-भिन्न जगहों पर सोने आदि जेवरातों की चोरी करता है। अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर रु0 15,000/- का ईनाम घोषित किया गया था। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से सूचना संकलन के आधार पर अभियोग उपरोक्त में लगभग 01 साल से फरार चल रहे सांसी गैंग के 15 हजारी ईनामी अपराधी मुकेश कुमार सांसी को पुलिस टीम द्वारा करतारपुर कालोनी, रोहतक, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*पुछताछ का विवरणः-*
अभियुक्त मुकेश कुमार सांसी से पूछताछ की गयी तो दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैंने अपने साथी आकाश पुत्र रामकुमार व राजेन्द्र पुत्र कपूर चन्द्र के साथ मिलकर दिनांक 24.04.2022 को कोटद्वार बस अड्डे में एक महिला के गहने व सामान चुराया था, आकाश पूर्व में पुलिस द्वारा पकडा गया था, मैं व राजेन्द्र फरार हो गये थे। बाद में राजेन्द्र भी ऋषिकेश में चोरी में पकडा गया था हम लोग इसी प्रकार बस, ट्रेन आदि में लोगों के साथ चोरी की घटनायें करते हैं। ज्यादातर जेवरात आदि की चोरी करते है ।

*अभियुक्त का नाम पताः-*
मुकेश कुमार सांसी (उम्र 38 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी-रामसिंह कालोनी, भिवाणी रोड़, थाना-सिटी, हांसी, जिला-हिसार, हरियाणा

*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 119/2022 धारा 379 भादवि0।

*पुलिस टीम-*
1. उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी- कोतवाली कोटद्वार
2. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा – सीआईयू कोटद्वार
3. आरक्षी 01 नापु0 हेमन्त – कोतवाली कोटद्वार
4. आरक्षी 68 नापु0 लवकेश – कोतवाली कोटद्वार
5. आरक्षी हरीश – सीआईयू कोटद्वार

You may have missed

Share