एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में निवास कर रहे एकल सीनियर सिटीजन , बुजुर्ग, जिनके परिवार जन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, को चिन्हित कर उनकी सहायता करने, उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गये है।
उक्त आदेश के क्रम में प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन, बुजुर्गों की सहायता हेतु 04 टीम प्रेमनगर, झाझरा व विधोली क्षेत्र में गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कुल 32 ऐसे सीनियर सिटीजन, बुजुर्गों को चिन्हित किया गया, जिनके बच्चे व परिवार जन उनसे साथ नहीं रहते हैं।
पुलिस टीम द्वारा उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल, कुशल क्षेम की जानकारी ली गई। साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो एक सीनियर सिटीजन द्वारा दवाइयां खत्म होना बताया, जिस पर तत्काल प्रेमनगर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई व 03 सीनियर सिटीजन को उनके अन्य सामान उपलब्ध कराए गए।
पुलिस से मिले अपनत्व व स्नेह पर बोले बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस ने परिजनों के पास होने का एहसास कराया, तथा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें जुग जुग जीने का आशीर्वाद दिया गया।
इस दौरान सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गये। दून पुलिस के इस कार्य की सभी सीनियर सिटीजनों द्वारा प्रशंसा की गई।
More Stories
राष्ट्रीय दिया समाचार की खबर का फिर दिखा असर,खबर का संज्ञान लेकर इलाज मे लापरवाही के आरोप मे माँ गंगा मैटरनिटी एण्ड आई केयर अस्पताल को किया सील, अस्पताल मे मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ मुक़दमा हुआ दर्ज़ !
मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित डीएम सविन बंसल का प्रोजेक्ट नंदा सुनंदा हिट; 56 बालिकाओं की शिक्षा को किया पुनर्जीवित, आज 18 बालिकाएं बनी नंदा सुनंदा; 6.17 लाख के चेक वितरित; अब तक 56 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित; 19.24 लाख धनराशि वितरित !
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सुचना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख किया प्रकट, प्रभावित परिवारों के प्रति जताई सहानुभूति जताई है। श्री अमित शाह ने धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत ली जानकारी, केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का दिया आश्वासन!