January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

श्री गोविन्द सिह जी महाराज के 356वां जन्मदिन पर राजधानी मे रहेगी नगर कीर्तनो से रौनक,27 दिसम्बर क़ो नगर कीर्तन एवं 29 क़ो गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पुरव धूमधाम से मनाया जायेगा।

27 दिसम्बर क़ो नगर कीर्तन एवं 29 क़ो गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पुरव
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान में संगत के सहयोग द्वारा श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का 356 वां पावन प्रकाश पुरव 29 दिसम्बर दिन वीरवार 2022 क़ो गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले मैंदान में प्रात: 4.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कथा – कीर्तन के रूप में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा l
महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने बताया कि देहरादून स्थित गुरद्वारो की मीटिंग में सर्वसम्मिती से निर्णय लिया गया कि गुर पुरव के उपलक्ष्य में हमेशा की तरह एक महान नगर कीर्तन 27 दिसम्बर दिन मंगलवार क़ो गुरुद्वारा करनपुर से दोपहर 12.0 बजे आरम्भ होकर सर्वे चौक, क्वालिटी चौक, राजपुर रोड, घंटाघर से पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, लखीबाग़ पुलिस चौकी से होता हुआ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सांय 6.0 बजे के करीव सम्पूर्ण होगा l
प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ी एवं प्रभात फेरियां 18 दिसम्बर से, अमृत संचार 25 दिसम्बर दिन रविवार क़ो होगा l नगर कीर्तन में गुरुद्वारों एवं जथेबंदियों के शब्दी जत्थे, स्कूली बच्चे, बैंड, सुन्दर फूलों से सजी गुरु महाराज जी की पालकी आदि दर्शन करने लायक होगी l
स. नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि 26 दिसम्बर क़ो वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों के बलिदान पर राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों क़ो पुरस्कार प्रदान किये जाँएगे l इस अवसर पर स. देवेंदर सिंह मान, स. Balbir सिंह साहनी, देविंदर सिंह भसीन, दविंदर सिंह बिंद्रा, सतपाल सिंह आहूजा, गुरविंदर पाल सिंह सेठी एवं गुरु के वजीर भाई शमशेर सिंह ने प्रकाश पुरव क़ो चढ़दी कला में मनाने के लिये अपने वहुमूल्य सुझाव दिये l
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, चरणजीत सिंह, दविंदर सिंह मान, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, दविंदर सिंह भसीन, नरेन्दर जीत सिंह बिंद्रा, बलबीर सिंह साहनी,गुरविंदर पाल सिंह सेठी, अजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह जोली, दविंदर सिंह बिंद्रा, राजिंदर सिंह राजा, जगजीत सिंह, हरचरण सिंह, इंदरजीत सिंह, नरिंदर सिंह, जसपाल सिंह, सतपाल सिंह आहूजा, संतोख सिंह, प्रभजीत सिंह, गुलशन सिंह, जगजोत सिंह, विजय कुमार, हरजिन्दर कौर गुगु, प्यारा सिंह नरेन्दर सिंह आदि काफ़ी संख्या में उपस्थित थे l

You may have missed

Share