
आज उत्तराखंड सरकार की 3 वर्ष पूर्ण होने के पर सेवा ,सुशासन एवं विकास की जनसेवा थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में किया गया।

शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरकार के 3 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इन्हें उत्तराखंड राज्य में बेहतरीन कार्यकाल के रूप में उद्धारित किया गया । इसके साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमती कुसुम कंडवाल अध्यक्ष उत्तराखंड महिला आयोग, श्री शंभू पासवान महापौर नगर निगम ऋषिकेश, श्रीमती अनीता मंमगाई पूर्व महापौर नगर निगम ऋषिकेश, श्री भगवान सिंह पोखरियाल ब्लॉक प्रमुख डोईवाला द्वारा भी संबोधित किया गया
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के स्टाल लगाए गए तथा आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में कुल 403 व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान किया गया।
शैलेंद्र सिंह नेगी कार्यक्रम नोडल अधिकारी विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश द्वारा अवगत कराया गया कि सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश हेतु जनकल्याणकारी एवं अंत्योदय तक विकास की किरण पहुंचाने हेतु वृहद प्रयास किया जा रहे हैं और इसी संबंध में यह शिविर भी आयोजित किया गया। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि जिलाधिकारी देहरादून महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों को चेक एवं उपकरण आदि भी वितरित किए गए तथा उनकी सफलता की कहानियों को भी आम जनता को बताया गया।

शिविर में श्री धारी देवी लोक सांस्कृतिक मंच के साथ ही विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रकांत भट्ट और श्री रमेश सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त द्वारा किया गया।

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
एसएसपी देहरादून ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की गोष्ठी, सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के सत्यापन हेतु आवश्यक कार्यवाही के दिये निर्देश
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री