January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

“सरस मेले का चौथा दिन , खचाखच रही भीड,लोगो ने जम कर की खरीददारी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उठाया लुफ्त

देहरादून दिनांक 09 अक्टूबर 2022,राष्ट्रीय सरस मेले में आज चौथे दिन भारी संख्या में लोग आए ।

लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों ने लोगों को जमकर थिरके। सरस मेले के चौथे दिन रविवार को भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली वही शाम को लोक गायक मंगलेश डंगवाल के गानों ने अपने गानों से समा बांधा जिस पर लोगों ने जमकर आनंद लिया। उन्होंने सर्वप्रथम अम्बा पूजन भजन, मेरी छोदाढ़ी, मेरी सुभागा , लबरा छोरी, सिल्की बांध, माया बांध , तीलू रोतेली, तुर्री तूरा तूर, सहित कई गढ़वाली गाने प्रस्तुत किए ।

राष्ट्रीय सरस मेला 2022 के चौथे दिन दोपहर के समय, जिला प्रशासन, ग्राम्य विकास विभाग की ओर से, ‘आपका बिजनेस सोल्यूशंस’, देहरादून के समन्वय से, आयोजित राष्ट्रीय सरस मेला-2022 सरस मेलों की इसी श्रृंखला की कड़ी है जिसमें देश के 20 राज्यों (उत्तराखण्ड, बिहार, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, मेघालया, पंजाब, त्रिपुरा, पंडुचेरी, छत्तीसग पश्चिम बंगाल, आंध्राप्रदेश, गुजरात, केरला, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, हिमांचल, हरियाण, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज राष्ट्रीय सरस मेले में पहुंचकर विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉल पर लगाए गए उत्पादों को भी खरीदारी की।

 

इससे पूर्व संध्या की संध्या पर राष्ट्रीय सरस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम देहरादून एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया तथा अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा द्वारा लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में जानकारी देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपेक्षा की। वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक हेतु विकल्प वस्तुएं हैं उसके बारे में लोगों को अवगत कराया गया।

राष्ट्रीय सरस मेले में 11 अक्टूबर को शाम को 6:00 बजे गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी प्रस्तुति देंगे।

You may have missed

Share