September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मकान मालिक ने लगाया ठेकेदार पर फर्जीवाड़े का आरोप ,मोहम्मद अली निकला चार सौ बीस ना दिये पैसे ना बनाया मकान, पुलिस जुटी आरोपी ठेकेदार की तलाश मे।

आदमी अपनी जिंदगी मे अपना घर सिर्फ एक बार ही बनाता है लेकिन कुछ विधर्मीयो की इस पर भी काली नजर लज जाती है और उस आदमी के जीवन भर की कमाई को डकार लेते है इस तरह के लोग पेरा मिलट्र फोर्स तक के अधिकारीयो तक को नही बख्शते तो आम लोगो के साथ ये कुकुरमुत्ताओ की तरह पनपते ठेकेदार आम लोगो के साथ कैसा व्यवहार और व्यापार करते होंगे आप अंदाजा लगा सकते है इसी तरह का एक मामला देहरादून के थाना कैंट मे देखने को मिला जहा*निरीक्षक आइटीबीपी श्री विजय प्रकाश* ने थाना पर आकर एक प्रार्थना पत्र *बाबत मोहम्मद अली निवासी मेहूंवाला (मकान निर्माण ठेकेदार) द्वारा मकान का ठेका लेकर भिन्न-भिन्न तिथियों में कुल 4,47, 000 / रुपए अग्रिम ले लेना तथा मकान का एग्रीमेंट बनाकर मकान निर्माण भी ठीक से ना करना एवं दिए गए रुपए वापस मांगने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देना तथा मोहम्मद अली घर से फरार* हो जाना दी गई। प्राप्त तहरीर पर *अंतर्गत धारा 406 504 506 आईपीसी बनाम मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी मे वाला पंजीकृत* किया गया विवेचना प्रचलित है l

You may have missed

Share