आदमी अपनी जिंदगी मे अपना घर सिर्फ एक बार ही बनाता है लेकिन कुछ विधर्मीयो की इस पर भी काली नजर लज जाती है और उस आदमी के जीवन भर की कमाई को डकार लेते है इस तरह के लोग पेरा मिलट्र फोर्स तक के अधिकारीयो तक को नही बख्शते तो आम लोगो के साथ ये कुकुरमुत्ताओ की तरह पनपते ठेकेदार आम लोगो के साथ कैसा व्यवहार और व्यापार करते होंगे आप अंदाजा लगा सकते है इसी तरह का एक मामला देहरादून के थाना कैंट मे देखने को मिला जहा*निरीक्षक आइटीबीपी श्री विजय प्रकाश* ने थाना पर आकर एक प्रार्थना पत्र *बाबत मोहम्मद अली निवासी मेहूंवाला (मकान निर्माण ठेकेदार) द्वारा मकान का ठेका लेकर भिन्न-भिन्न तिथियों में कुल 4,47, 000 / रुपए अग्रिम ले लेना तथा मकान का एग्रीमेंट बनाकर मकान निर्माण भी ठीक से ना करना एवं दिए गए रुपए वापस मांगने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देना तथा मोहम्मद अली घर से फरार* हो जाना दी गई। प्राप्त तहरीर पर *अंतर्गत धारा 406 504 506 आईपीसी बनाम मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी मे वाला पंजीकृत* किया गया विवेचना प्रचलित है l

More Stories
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2025 का हुआ भव्य शुभारंभ,केबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रीबन काटकर उड़ाये गुब्बारे,कार्नीवल मे हेलीकाप्टर से बरसाये फूल !
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री