September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उधमसिंहनगर पुलिस ने सुलझाई करीब एक करोड की चोरी की गुत्थी, माल सहित ट्रक चोरी के आरोप मे दो शातिर आरोपीयो को भेजा जेल,उत्तराखंड के इतिहास की अब तक की है सबसे बडी चोरी।

उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बडी चोरी को उत्तराखंड पुलिस ने कैसै चुटकी मे सुलझा देती है इसी लिए किसी शायर ने कहा था ” कौन कहता है कि आसमान मे छेद हो न।ई सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो योरो “और ये पत्थर उधमसिंह नगर पुलिस ने वाकी तबियत से उठाला था जिसके चलते इसकी बानगी देखने को मिली जब वादी हरीश मुन्झाल पुत्र शेर चन्द्र मुन्झाल थाना कोतवाली रुद्रपुर द्वारा थाना आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 23.02.2023 को उनका 10 टायरा टुक संख्या UKD6CB-7486 जिसमें 250 टायर कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये के लदे थे जिन्हें ट्रक चालक व परिचालक डिलीवरी हेतु झारखण्ड के लिए चले थे किन्तु वो लोग मय सामान व वाहन के वहां नहीं पहुंचे सम्पर्क करने पर ट्रक का जी.पी.एस बन्द व चालक का मोबाइल फोन बन्द आ रहा था वादी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त चालक दिसम्बर जनवरी से उनके यहां अब्दुल मुतलीय पुत्र राहिल हुसैन निवासी डिगरपुर थाना मैनाडेर जिला मुरादाबाद के नाम से कार्य कर रहा था प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रुद्रपुर पर FIR NO. 138/2023 धारा 406 भादवि पंजीकृत किया गया था जिस क्रम में उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व पुलिस अधीक्षक क्राईम रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर के निर्देशन में एस० ओ०जी प्रभारी विजेन्द्र शाह व प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा तमामी विवेचना व कम्पनी से टुक निकलते समय मय माल ट्रक सील करने के बाद ली जाने वाली फोटो प्राप्त कर अभियुक्तों की सुरागरसी पता की गयी तो माल ले जाने वाले अभियुक्त चालक का नाम अमीर आलम पुत्र रियासत हुसैन निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर मुरादाबाद व परिचालक शाने आलम पुत्र जफीर निवासी उपरोक्त के रुप में तब्दीक हुए अभियुक्त के द्वारा परिवहन किये जा रहे वाहन ट्रक संख्या UK06CB-7436 व माल की तलाश हेतु उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के कई टोल टैक्स व लगभग 800 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने तथा विभिन्न सन्दिग्ध मोबाइल नम्बरो के सर्विलांस, गहन सुराग रसी पता रसी व मुखबिर के माध्यम से दिनांक 22.03.2023 को अभियुक्त तसब्दुर अली पुत्र खलील अहमद निवासी मुलाना जोया थाना बुडोई जिला अमरोहा उ0प्र0 के जोया स्थित गोदाम से मुकदमे से सम्बन्धित 248 टायर बरामद हुए तथा अभियुक्त तसव्वुर अली को उक्त चोरी का माल रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा अभियुक्तगण चालक व परिचालक उपरोक्त की सुराग रसी पता रसी के प्रयास जारी रखे गये जिस क्रम में पुनः एसओजी टीम के सहयोग से व मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 07/04/2023 को स्थान जोया जनपद अमरोहा से अभियुक्तगण चालक अमीर आलम व परिचालक माने आलम् को उपरोक्त ट्रक (जिसकी नम्बर प्लेट आगे पीछे बदलकर व नम्बर UP21CT 7544 लगाकर तथा कम्पनी के सम्पर्क नम्बर को मिटाने का प्रयास किया गया है) के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा उक्त कृत्य के चलते मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/419/420/467/468/470/471 भादवि की वृद्धि की गयी है। बरामदा *माल (टायर व टूक) की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये।

गिरफ्तार अभियुक्त

१. अमीर आलम पुत्र रियासत हुसैन निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर मुरादाबाद (उ०प्र०) (चालक)

2. शाने आलम पुत्र जफीर निवासी निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर मुरादाबाद (उ०प्र०) (परिचालक)

बरामदा माल

1. ट्रक 10 टायरा ट्रक संख्या UKO6CB-7486

2. टायर 248

कुल कीमत लगभग एक करोड़ रुपए

पुलिस टीम

SOG उधमसिंह नगर पुलिस टीम विजेन्द्र शाह प्रभारी SOG उधमसिंह नगर सर्विलाश विकास चौधरी 0नि0, उ0नि० भुवन जोशी, कानि0 मोहन बोरा, कानि0 खीम सिंह, भूपेन्द्र आर्या का सर्विलाश पंकज विनवाल कानि सर्विलाश, कानि0 नीरज भोज, का० गोकुल टम्टा

कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर 51 महेश काण्डपाल, 51 हरविन्दर सिंह, SI विकास कुमार, का० कृष्ण प्रसाद का० हेम फुलारा,

You may have missed

Share