September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान 09 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,रौब ग़ालिब करने को करते थे वीआईपी नम्बर की कार का स्तेमाल।

*एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान 09 पेटी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

नशे के कुचक्र को तोड़े जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन में जहां जन जागरुकता के माध्यम से निरन्तर लोगों को जागरुक किया जा रहा है, वहीं नशे का कारोबार करने वालों पर भी रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने पहले ही इस सम्बन्ध में सभी अधीनस्थ थाना प्रभारियों व जनपदीय एस0ओ0जी0 व एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को निरन्तर सूचना तंत्र मजबूत किये जाने व नियमित चेकिंग अभियान चलाकर नशा कारोबारियों की धर-पकड़ किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
निर्गत निर्देशों के क्रम में एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान वाहन संख्या UK 07M 0111 से एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 09 पेटी (अलग-अलग ब्राण्ड की) बरामद की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।
अभियुक्त का विवरण –

मकान सिंह पुत्र गजे सिंह, निवासी गैठाणा बांगर, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग।

You may have missed

Share