September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मजदूर की रोजी रोटी पर डांका डालने वाले दो आरोपीयो को हल्द्वानी पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक गरीब की रोजी रोटी का जरिया चूरा कर हो गया था फरार,पुलिस ने कुछ घंटो मे ही पहुचाया हवालात।

दुनिया मे शायद की परिवार के पेट भरने वाली रोजी को चुराना सबसे बडा पाप होता है जिस परिवार की रोजी चली जाती है वो परिवार रोज तिल तिल कर मर जाता है ऐसा ही कुछ हो गया था हल्द्वानी के रहने वाले दीपक गुप्ता के साथ वाक्या था 28 जनवरी का पूरे दिन दीपक अपने परिवार का पेट भरने के लिए कडी मेहनत से अपना आटो चलाकर मजदूरी करने के बाद रोजमर्रा का सामान लेकर घर पहुचा सामान रख कर अपनी रोजी रोटी को धो पूछ कर साफ किया बच्चो ने घुमने का इरादा जाहिर किया तो महंगे पेट्रल का हवाला देकर खामोश कराया रात का खाना खाकर ठंड से बचने को सब रजाई ओढकर सो गये लेकिन इसी गहरी नीद का फायदा उठा कर कुछ लोग उसके और परिवार का पेट पालने वाले आटो पर हाथ साफ कर गये ,सुबह सवेरे जब दीपक अपनी रोजमर्रा की तरह हाथ मे आटो की चाबी को लेकर बाहर निकला तो सामने का नजारा देख कर अचेत होते होते बचा कारण था जहा रोजाना उसका आटो खडा होता था वहा सन्नाटा पसरा था बदहवास हालत मे दीपक पुलिस की शरण मे पहुचा तो मामले की गम्भीरता देखते हुए कोतवाली हल्द्वानी ने वादी मुकदमा दीपक गुप्ता पुत्र स्व0 ओमकार गुप्ता निवासी शिव कालौनी बैलेजली लॉज भोटिया पडाव हल्द्वानी नैनीताल द्वारा तहरीर ले ली जिसमे लिखा था कि दिनांक 28/1/2023 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका ऑटो सं0 UK-04TB- 0017 को खुद के घर के पास से चोरी कर ली गयी हैं जिस पर *थाना हल्द्वानी पर मु0अ0स0 50/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। जिसके बाद हल्द्वानी क्षेत्र में चोरी की घटित घटना के संबंध में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा ऑटो चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। हरबन्स सिंह सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेंन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल* मय पुलिस बल के द्वारा दिनांक 29.01.2023 को घटना के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा का भली-भांति से अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में पतारससी, सुराग रसी हेतु मुखबिर मामूर किए गए जिसके फलस्वरूप उक्त

चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त गण

(1) अरूण सागर पुत्र जगदीश सागर निवासी वैलाजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 25 वर्ष

(2) सुनील रावत पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह रावत नि0 वैलेजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 39 वर्ष

को कुल्यालपुरा वाले रास्ते की तरफ दुर्गा सिटी सेन्टर की तरफ जाने वाले रास्ते से मय चोरी के ऑटो संख्या U.K. 04 T.B. 0017 के साथ गिरफ्तार किया गया व ऑटो की तलाशी लेने पर पिछली सीट के पीछे से एक पानी की मोटर बरामद हुई जिसमें सफेद रंग से XXX अंकित हैं व एक हिस्से में मोटर पर सफेद रंग लगा हुआ हैं । व मार्का SELF PRIMING MONOSET PUMP MADE IN INDIA CROMPTON GREAVES है जो पानी की मोटर मु0अ0स0 640/2022 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात से सम्बन्धित हैं को भी बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

*1-* अरूण सागर पुत्र जगदीश सागर निवासी वैलाजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 25 वर्ष
*2-* सुनील रावत पुत्र स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह रावत नि0 वैलेजली लॉज चौकी भोटिया पडाव हल्द्वानी उम्र 39 वर्ष

*बरामदगी -*

*1-* एक आटो संख्या मु0अ0स0 50/2023 धारा 379 /411 भादवि
*2-* एक पानी की मोटर मु0अ0स0 640/2022 धारा 380/411 भादवि

*पुलिस टीमः-*

उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल
हे0का0 कमल पाण्डे
कानि0 संजीव राज

You may have missed

Share