““”””””””””””””””””””””””””””‘”””””””””””
*रायपुर पुलिस की अवैध खनन /ओवर लोड के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी, 02 बडे डंपर अवैध खनन मे सीज*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक * जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन / ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर * के निर्देशन एवं *श्रेत्रधिकारी नेहरू कॉलोनी * के निकट पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष रायपुर* द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर चौकी मालदेवता , चौकी मयूर विहार थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत 02 पुलिस टीमें गठित की गई एवं दिनांक 11.1.2023 की रात्रि को महाराणा प्रताप चौक और सहस्त्रधारा कार्सगि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। गठित टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर 02 बडे डम्फरो को अवैध खनन/ओवरलोड मै सीज़ किया गया।
*सीज़ डम्फरो का विवरण*
1- *डंपर संख्या – इस 16 CA -2357 चालक _ जिल्फुकार s/० मो० हनीफ R/० गांव मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर U.P
2-डंपर संख्या – uk 16 CA -5451 चालक _ मुकेश R/० गांव डालीपुर थाना विकास नगर जिला देहरादून
*चेकिंग टीम/चेकिंग पॉइंट*
* महाराणा प्रताप चौक*
उप निरीक्षक राजीव धारीवाल चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर
हेड कॉन्स्टेबल भारत गुसाईं
कांस्टेबल 1102 करण पाल
पीएसी कर्म गण
*सहस्त्रधारा क्रॉसिंग पीकेट*
उप निरीक्षक सतवीर चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर
कानि रोबिन रमोला
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद