August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून के इस अस्पताल ने की थी नियमो की अनदेखी, विदेशी अधिनियम के तहत मुक़दमा हुआ दर्ज।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

हर्बटपुर के लेहमन क्रिस्चियन अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर मैथ्यू सैमुअलके खिलाफ विदेशियों को पनाह देने पर मुकदमा दर्ज किया गया है आपको बताते चलें रविवार को उपनिरीक्षक मनोज कुमार स्थानीय अभिसूचना इकाई विकास नगर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर बाबत लेहमन क्रिश्चियन हॉस्पिटल हरबर्टपुर के प्रबंधक डॉक्टर मैथ्यू सैमुअल के द्वारा लेमन हॉस्पिटल के गेस्ट हाऊस में 5 दिनो तक दिनांक 13,12, 2022 से दिनांक 17:12 2022 तक 4 विदेशी नागरिकों को पुलिस व अभिसूचना विभाग को सूचित किए बिना ठहराया गया है

जो धारा 14 विदेशी अधिनियम के अंतर्गत अपराध है जिस संबंध में कोतवाली विकासनगर में धारा 14 विदेशी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक मिथुन कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा संपादित की जा रही है

 

 

You may have missed

Share