August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

चलती बस मे सवारियो के बैग से चोरी करने वाले गैंग के दो लोग गिरफ़्तार, महिला यात्री के पर्स से चुराये थे आभूषण।

रिपोर्ट =राजीव शास्त्री बहादराबाद

*बस में यात्रा के दौरान महिला को काटकर पर्स से नगदी व ज्वैलरी उड़ाने वाले दो चोर, हरिद्वार पुलिस के चढे हत्थे दोनो को पहुंचाया: जेल*

*कोतवाली नगर*
दिनांक 31/08/22 को बस से हरिद्वार से देहरादून जाते टाइम देहरादून निवासी महिला के पर्स से नगदी व ज्वैलरी चोरी संबंधी मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी में लिप्त 02 अभियुक्तों की चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- अमरेज पुत्र यूनूस निवासी खडंजाकुतुबपुर थाना लक्सर हरिद्वार
2- साबिर पुत्र अब्दुल करीम निवासी लक्सरी थाना लक्सर हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण*
04 जोडी सफेद घातु की पाजेब,
01 अदद मंगलसूत्र बिना पैन्डल,
01 जोडी पीली धातु के कुंडल,
01 जोडी पीली धातु के टॉप्स

*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत कोतवाली नगर हरिद्वार
व0उ0नि0 अनिल चौहान कोतवाली नगर हरिद्वार
उ0नि0 प्रवीन रावत कोतवाली नगर हरिद्वार
का0 मुकेश चौहान, का0 सतीश नौटियाल, का0 कमल मेहरा

You may have missed

Share