विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल देहरादून द्वारा राष्ट्रधर्म, संस्कृति की रक्षार्थ व श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के निमित्त 2 नवंबर 1990 को अयोध्या में कार्यसेवा के दौरान हुतात्मा/बलिदान कारसेवकों की याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष 02 नवंबर 2022 को डंडा लाखोंड सामुदायिक मिलन केंद्र आईटी पार्क सहस्त्रधारा रोड देहरादून मे रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमे बडी मात्रा मे विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के आने की संभावनाए है जो आकर स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे इस रक्तदान करने का उद्देश्य बिना कीसी भेदभाव के हर उस मरीज की जान बचाना है जिस कीसी को भी खून की जरूरत होगी गौरतलब है कि खून की कमी को रक्तदान से ही दूर किया जा सकता है खून की एक एक बूंद जीवन दायंनी होती है इसी लिए रक्तदान को महादान कहा गया है
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार