August 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दिपावली के दिन बुझा घर का चिराग,राजाजी पार्क की ढिकाला रेंज मे बाघ ने श्रमिक की जान,बंदूकधारी कर्मचारियो के चौकन्ने पर पर उठ रहे सवाल।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्यजीव और मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला रेंज का है जहां दीपावली की छुट्टी के दिन रविवार को वन्यजीव जीव और मानव संघर्ष का मामला सामने आया है रेंज मे काम करने वाले एक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर दिया मजदूर पर कार्य करने के दौरान हमला किया गया वन क्षेत्र मे बंदूकधारी करमचारियो ने 2 से 3 राउंड हवाई फायरिंग के कई लेकिन बंदूकधारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है लेकिन जब वहां पर श्रमिक बाघ से बचाने के लिए फायर झौके तब तक उसकी मौत हो गई ,मृत श्रमिकों की पहचान शिव गुरु पुत्र तीरथ गुरु की आयु-22 वर्ष ग्राम- धपवा पो0- मन्नापुरम राहुत बाके नेपाल के रूप में हुई विभाग के अधिकारियों के अनुसार मृतक को
मानव वैज्ञानिक जीव संघ नियमावली 2012 एवं राज्य आपद निधि के अंतर्गत कार्य पर रक्खा गया था घटना के बाद वन विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन हेतू पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

You may have missed

Share