January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

परिवहन विभाग ने उठाया नया और सार्थक कदम,आंन लाईन खाने ले जाने वाले डिलेवरी ब्वॉयजो को परिवहन विभाग देगा प्रशिक्षण, सभी कंपनियो से डिलीवरी ब्वॉयज का मांगा गया है डाटा, सडक दुर्घटनाओ पर लगेगी लगाम।

ऑनलाइन फूड कंपनियों में ड्यूटी करने वाले डिलीवरी बॉय अधिकतर तय समय सीमा के चलते फूड डिलीवर करने की जल्दी में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं और कई बार जल्दी फूड डिलीवरी करने के चक्कर में दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं ऐसा इसलिए भी होता है कि फूड डिलीवरी देने के लिए ऑनलाइन फूड देने वाली कंपनियों ने जो समय निर्धारित किया है उसकी जल्दी भी डिलीवरी बॉय को होती है। यही कारण है कि अलग-अलग फूड डिलीवरी कंपनियों और उन में काम करने वाले डिलीवरी बॉयज को देहरादून आरटीओ ने प्रशिक्षण देने की ठानी है।

जिसके लिए कंपनियों से फूड डिलीवरी करने वाले पूरे स्टाफ की डिटेल भी मंगाई गई है आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी का कहना है कि विभाग की तरफ से सभी कंपनियों को फूड डिलीवरी करने में दिया जाने वाले समय को बढ़ाने के लिए कहा गया है जबकि सभी डिलीवरी बॉयज की ट्रेनिंग कराई जा रही है उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से फूड डिलीवरी बॉयज को यातायात के नियमों का पालन करने में मदद मिलेगी।

 

You may have missed

Share