
ऑनलाइन फूड कंपनियों में ड्यूटी करने वाले डिलीवरी बॉय अधिकतर तय समय सीमा के चलते फूड डिलीवर करने की जल्दी में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं और कई बार जल्दी फूड डिलीवरी करने के चक्कर में दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं ऐसा इसलिए भी होता है कि फूड डिलीवरी देने के लिए ऑनलाइन फूड देने वाली कंपनियों ने जो समय निर्धारित किया है उसकी जल्दी भी डिलीवरी बॉय को होती है। यही कारण है कि अलग-अलग फूड डिलीवरी कंपनियों और उन में काम करने वाले डिलीवरी बॉयज को देहरादून आरटीओ ने प्रशिक्षण देने की ठानी है।
जिसके लिए कंपनियों से फूड डिलीवरी करने वाले पूरे स्टाफ की डिटेल भी मंगाई गई है आरटीओ देहरादून शैलेश तिवारी का कहना है कि विभाग की तरफ से सभी कंपनियों को फूड डिलीवरी करने में दिया जाने वाले समय को बढ़ाने के लिए कहा गया है जबकि सभी डिलीवरी बॉयज की ट्रेनिंग कराई जा रही है उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम से फूड डिलीवरी बॉयज को यातायात के नियमों का पालन करने में मदद मिलेगी।

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार