September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अब घर बैठै मिलेंगे सिक्के और खुले नोट,स्टेट बैंक ने सिक्का सचल वाहन को किया रवाना,पहले ही दिन लोगो ने ले लिए 4,5 लाख के खुले नोट और सिक्के।

बाजार मे खुले नोटो और सिक्को की हमेशा किल्लत रहती है हर कोई रेजगारी और खुले नोट की कमी से जूझता ही रहता है इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से आज भारतीय स्टेट बैंक स्कैब शाखा देहरादून ने सिक्का सचल वाहन वितरण हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों हेतु रवाना किया गया । जिसमें विभिन्न मूल्यवर्ग के ₹50 के नोट , ₹ 20,10,5,2,1 के सिक्के वितरण हेतु देहरादून के अरबन, सब अरबन व रूरल क्षेत्रो हेतु प्रेषित किए गए। जिसका बहुत अच्छा रिपोंस प्राप्त हुआ तथा विभिन्न क्षेत्रों में ₹4.50लाख के सिक्को का वितरण किया गया। वाहन को भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमती नीलम पांडे , क्षेत्र 1 , देहरादून , भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री अमनदीप, प्रशासनिक कार्यालय से श्री अंकित परमार , श्री परितोष मुख्य प्रबंधक व शाखा प्रबंधक श्री बी एस चौहान द्वारा फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

You may have missed

Share