August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16908288

अब मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी नहीं है सुरक्षित,हरिद्वार की झबरेड़ा पुलिस ने वहसी इमाम को किया गिरफ्तार, मदरसे में पढ़ने वाले नाबालिक छात्र को बनता था अपनी हवस का शिकार,

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

अब बच्चो का मदरसों में तालीम लेना भी दुशवार होता जा रहा है क्युकि अब मदरसे में बच्चों को पढ़ने वाले इमाम है तो भेड़िये लेकिन भेड़ की खाल ओढ़े बैठे है जो की मदरसे में पढ़ने वाले मासूमों के साथ बेरहमी से बलात्कार की घटना को अंजाम देने बाज़ नहीं आ रहे है मदरसे में पढ़ने वाले चाहे नाबालिक छात्र हो या फिर मासूम लड़की ये हैवान अपनी हैवानियत का मुजाहिरा पेश कर ही देते है ऐसा है एक मामला हरिद्वार के झबरेड़ा में देखने को मिला जब दिनांक 21.08.2025 को वादी ने उसके 07 वर्षीय नाबालिग पुत्र के साथ मस्जिद में पढ़ने के दौरान अपने कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियुक्त नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरि‌द्वार के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर मु०अ०स० 260/25 धारा 351(2) बीएनएस व 5(1),5(m)/6 पोक्सो अधि० दर्ज किया गया।

नाबालिग व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी के आधार पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले मस्जिद के इमाम नासिर पुत्र नसीर को चौबीस घंटे के भीतर खाताखेड़ी देवपुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त* –

नासिर पुत्र नसीर निवासी सुल्तानपुर कुन्हारी थाना लक्सर जिला हरिद्वार

 

*पुलिस टीम* –

1. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट

2. म0उप0नि0 मनसा ध्यानी

3. हेड0कानि0 अमित कुमार

4. हेड0कानि0 वीरेन्द्र शर्मा

You may have missed

Share