देहरादून मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष की मौजूदगी में सरकारी सम्पत्ति मे तोड़फोड़

आंचल डेयरी ने सभी विभागो से अनापत्ति लेकर दुग्ध संघ की आय बढाने के उद्देश्य से राजधानी के राजीव गांधी काम्प्लेक्स मे एक बुध बनाना शुरू किया ही था कि न जाने क्यो कुछ सत्ता धारी पार्टी के कार्यकर्ताओ को नागवार गुजर गया और राजीव गांधी काम्प्लेक्स के और दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन और केवल सिह की शह पर दर्जनभर लोगो ने कल शाम राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स तहसील परिसर मे उत्तराखंड दुग्ध संघ के द्वारा निर्माणाधीन आंचल कैफे को राजीव गांधी परिसर के कुछ व्यापारियों द्वारा पूरी तरह तहस नहस कर दिया l
आपको बता दे की बूथ का लगभग 70 प्रतिशत काम जिसमे लाखो रूपयो की लागत लगने के बाद कार्य पूर्ण हो चुका था उसके बावजूद भी सरकारी सम्पत्ति मे तथाकथित व्यापारियो ने घुसकर जबरन तोड़फोड़ की
सूत्रों के हवाले से ख़बर है की नॉवेल्टी शूज के मालिक केवल प्रधान ने और लगभग 20 अन्य दुकानदारों ने सुनियोजित साजिश के तहत सरकारी संपत्ति को नुकसान पुहचाया और इस पूरे प्रकरण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष पंकज मैसोंन मौके पर उपस्थित रहे जब एक संवाददाता ने पंकज मैसोन से बात कि तो उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों के फोन करने पर वो वहां पहुंचे थे और जब व्यापारियो ने सरकारी संपत्ति में तोड़ फोड़ शुरू की तो वो ये सब देखकर वहा से चले गए।अब सवाल ये है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में अगर सरकारी सम्पत्ति तोड़ी गई तो उन्हे खुद जिम्मेदार नागरिक बन पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए , या फिर इन व्यापारियो को पंकज मैसोन का संरक्षण था? ऐसे में वो पुलिस के गवाह है या फिर तोड़ फोड़ करने वालो के सहयोगी ये फिलहाल जांच के बाद पता चलेगा!
इस प्रकरण मे दुग्ध संघ देहरादून के सामान्य प्रबंधक नरेन्द्र सिह डुंगरियाल ने कोतवाली नगर मे जाकर तहरीर दी है जिसके बाद इंस्पैक्टर कोतवाली राकेश गुसांई ने बताया कि मामले मे तहरीर मिली है पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपीयो की पहचान करने के भरकस प्रयास किये लेकिन काम्प्लेक्स के दुकानदार कीसी भी तरह का सहयोग नही कर रहे है इसलिए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने का कार्य शुरू कर दिया है आरोपीयो की पहचान होने के बाद तुरंत मुक़दमा दर्ज कर न्याय संगत कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी राकेश गुसाई का ये भी कहना है कि इस तरह की गैर-कनूनी और गुण्डा गर्दी मेरे क्षेत्र मे कतई बर्दास्त से बाहर है आरोपी कितने भी रसूख वाले क्यो ना हो कार्यवाही करने मे कोई संकोच नही किया जायेगा, आपको बता दे की डेरी एवम पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का ये ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके जरिए वो प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार कर रहे है लेकिन उन्ही की पार्टी के कुछ लोग सौरभ के सपनो को पलिता लगाने का काम कर रहे है अब देखना ये है सपना अपना असर दिखाता है या फिर पलिता अपना काम कर जाता है ।
More Stories
उत्तराखण्ड में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी
पति अपनी पत्नी पर बात-बात में तान देता था बंदूक, डीएम ने किया लाइसेन्स निलंबित, शस्त्र भी ज़ब्त
मुख्यमंत्री धामी ने सिंचाई विभाग के विभिन्न पदों पर चयनित 144 अभ्यर्थियों एवं उत्तराखण्ड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत 43 पात्र आश्रितों को किये नियुक्ति पत्र वितरित