September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अब हरिद्वार मे फुटपाथ पर सोना ही हुआ मुहाल,रिक्शा चालक ने मारा फक्कड़ बाबा के सर मे पत्थर, अपने सोने की जगह पर बाबा के सोने से हो गया था नाराज, पुलिस ने खुद पार्टी बन दर्ज किया मुक़दमा।

*नजीर पेश कर रही है हरिद्वार पुलिस, अज्ञात मृतक को न्याय दिलाने के लिए बनी वादी*

*झगड़े में सिर पर पत्थर मारने से हुआ था घायल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित*

*धारा 304 I.P.C. में मुकदमा दर्ज, पुलिस टीम कर रही आरोपी की तलाश*

*कानून की नजर में सब बराबर, हम मृतक को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, पुलिस टीम अपना काम कर रही हैं- एसएसपी अजय सिंह*

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

दिनांक 06-04-2023 को रात्रि सिटी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से दो बाबाओ के बीच झगडा होने की सूचना पर नाइट ऑफिसर SI खेमेन्द्र गंगवार चेतक जवानों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो एक फक्कड बाबा घायल अवस्था मे मिला। घायल को 108 द्वारा सिविल अस्तपाल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास किए गए किन्तु सफलता नही मिली।

पुनः घटनास्थल जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि “निश्चित स्थान पर सोने को लेकर हुए झगड़े में” रिक्शा चालक नरेश पुत्र सर्वेश्वर निवासी फुलवारी जिला पटना बिहार ने बाबा के सिर पर पत्थर मारा। जिस कारण पत्थर लगने से गंभीर रुप से जख्मी बाबा की मृत्यु हो गयी।

मामला एसएसपी हरिद्वार के संज्ञान में आने पर मिले दिशा निर्देशों के क्रम के आधार पर प्रभारी चौकी रोडीबेलवाला SI प्रवीन रावत द्वारा आरोपी नरेश के विरुद्ध धारा 304 भा0द0वि0 मे अभियोग पंजीकरण कराया गया।

पुलिस टीम अब आरोपी रिक्शा चालक की तलाश में सरगर्मी से जुटी हैं।

You may have missed

Share