देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशन एवं पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड पुलिस एवं एसबीआई के मध्य ई-चालान मशीन के द्वारा किये जा रहे चालान के Online Payment को लेकर MOU (Memorandum of understanding) साइन हुआ ।
बाहरी राज्यों जैसे से यात्रा करने आये लोगों एवं उत्तराखण्ड राज्य के दूर दराज में रहने वाले लोगों का जब ई-चालान मशीन के द्वारा चालान होता था और वह जब अपने वापस गंत्वय पर पहुँच जाते थे तो उनके द्वारा दूर होने के कारण चालान के भुगतान कराने में असमर्थता जतायी जाती थी और बार-बार उस चालान के भुगतान के लिए Online Payment की सुविधा की मांग की जाती थी। Online Payment की सुविधा न होने के कारण ऐसे चालानों की पेंडेंसी भी बढ़ती जाती थी ।इसका हल निकालने के लिए यातायात निदेशालय ,उत्तराखण्ड एवं एसबीआई के मध्य काफी विचार-विमर्श किया गया कि कैसे आम नागरिकों को Online Payment की सुविधा प्रदान की जाए । इसके लिए तकनीकी एवं कानूनी पहलुओं पर कई बैठकों के उपरान्त दोनों पक्षों उत्तराखण्ड पुलिस एवं एसबीआई द्वारा इसके MOU पर साईन किया गया ।
ऑनलाईन की सुविधा न होने से लोगों को अपने वाहन के चालान का भुगतान करने के लिए केवल यातायात कार्यालय जाना पड़ता था जिससे उनका समय काफी बर्बाद होता था । किन्तु अब ऑनलाईन सुविधा होने के बाद ई-चालान के पेमेंट होने से लोगों की परेशानी दूर हो जायेगी बल्कि अब सभी लोग घर बैठे ही अपना ई-चालान का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से कर पायेगें ।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,