August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अब उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत की तैयारी, 8 से 10 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी, कल होगी अहम बैठक।

अब उत्तराखंड कांग्रेस में बगावत की तैयारी, 8 से 10 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी, कल होगी अहम बैठक…..

देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर, बताया जा रहा हैं यशपाल के नेता प्रतिपक्ष बनने और करन के प्रदेश अध्यक्ष बनने से हैं सब नाराज देहरादून में बुधवार को हो सकती हैं बैठक साफ हैं अगर ऐसा होगा तो कांग्रेस को लगेगा सबसे बड़ा झटका।

बगावत पर उतारू कांग्रेस के विधायक, बीजेपी के 2017 के बहुमत यानि 57 के पास पहुंचाने की कांग्रेस विधायकों की तैयारी, 2016 की तरह ही दल बदल की तैयारी माना जा रहा 8 कांग्रेस के विधायक बीजेपी के संपर्क में हो सकते हैं शामिल जिसमे 5 विधायक कुमाऊं के 3 गढ़वाल के बताए जा रहे news height ने आपको कल ही बताया था की कांग्रेस में बड़ी बगावत होने जा रही हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस में हो सकती है बड़ी टूट।

करीब 10 विधायक कल देहरादून में करेंगे गोपनीय बैठक।

विधायक हरीश धामी, मनोज तिवारी,मदन बिष्ट, मयूख महर , खुशाल सिंह अधिकारी, ममता राकेश , विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी बैठक में हो सकते शामिल।

कांग्रेस द्वारा उपेक्षा किए जाने से है नाराज विधायक।

जल्द ही कुछ विधायक कांग्रेस छोड़ सकते हैं।

You may have missed

Share