
चमनलाल कौशल (राष्ट्रीय दिया समाचार) डोईवाला
*एसआरएचयू में नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर छात्रों एवं शिक्षाविदों से करेंगे संवाद*
*-रसायन विज्ञान में शोध के लिए इज़राइल के डॉ.चिहानौवेयर को नोबेल पुरस्कार-2004 से सम्मानित किया गया*
*-कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि एसआरएचयू में 30-31 मार्च को दो दिवसीय कार्यक्रम, ‘स्वामी राम विशिष्ट लेक्चर सीरीज’ को डॉ. चिहानौवेयर करेंगे संबोधित*
*-एसआरएचयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय, जहां पर पहली बार विदेशी नोबेल पुरस्कार विजेता छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद*
देहरादून- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के नाम एक ओर उपलब्धि दर्ज होने जा रही है। एसआरएचयू उत्तराखंड का पहला विश्वविद्यालय होगा जहां पर नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। एसआरएचयू में दो दिवसीय ‘स्वामी राम विशिष्ट लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का आयोजन किया जा रहा है।
देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ.आरौन चिहानौवेयर का एसआरएचयू जॉलीग्रांट में आगमन विश्वविद्यालय से जुड़े छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व फैकल्टी ही नहीं उत्तराखंड राज्य के लिए भी सम्मान की बात है।
कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि 30-31 मार्च को दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्याल कैंपस में ‘स्वामी राम विशिष्ट लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के सभागार, ओपन स्टेज थियेटर, हॉस्पिटल, कैंसर विंग, मेडिकल कॉलेज बोर्ड रुम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लेक्चर सीरीज में डॉ.आरौन चिहानौवेयर एसआरएचयू के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों व फैकल्टी सहित चिकित्सकों को संबोधित �

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन