September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नवनिर्मित चौकी धानाचूली पुलिस ने 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार, अपनी वैगनआर कार मे ही ढों रहा था अवैध शराब।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे *नशा मुक्त अभियान* के तहत जनपद नैनीताल में नई खुली थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना/चौकी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग कर उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।

जिस क्रम में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ भवाली* के सफल पर्यवेक्षण में महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर* के नेतृत्व में विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली* के द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 01 मार्च, 2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान *अभियुक्त प्रेम प्रकाश चंद्र* पुत्र श्री रघुवर सिंह निवासी अगोड़ा थाना खनस्यूं नैनीताल के द्वारा वैगनआर कार में परिवहन करते हुए *15 पेटी अवैध McDowell No-1* शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*नोट- पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2000/- का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

*2-बरामद माल*

1- कुल 15 पेटी अवैध McDowell No-1

 

*पुलिस टीम*

1- श्री विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली
2- कांस्टेबल जगदीश भारती
3- कांस्टेबल मोहम्मद असलम

You may have missed

Share