वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे *नशा मुक्त अभियान* के तहत जनपद नैनीताल में नई खुली थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना/चौकी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग कर उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिस क्रम में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन/ भवाली* के सफल पर्यवेक्षण में महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर* के नेतृत्व में विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली* के द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 01 मार्च, 2023 को क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान *अभियुक्त प्रेम प्रकाश चंद्र* पुत्र श्री रघुवर सिंह निवासी अगोड़ा थाना खनस्यूं नैनीताल के द्वारा वैगनआर कार में परिवहन करते हुए *15 पेटी अवैध McDowell No-1* शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नोट- पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम को ₹2000/- का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
*2-बरामद माल*
1- कुल 15 पेटी अवैध McDowell No-1
*पुलिस टीम*
1- श्री विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली
2- कांस्टेबल जगदीश भारती
3- कांस्टेबल मोहम्मद असलम
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी