देहरादून की नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक शातिर मोबाइल स्नेचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से घटना में छिना गया मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुईं है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नशे आदि,है और अपने नशे की पूर्ति के लिए अभियुक्त ने घटना को अंजाम दिया था प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02/07/2025 को थाना नेहरू कॉलोनी पर आयुष चमोली पुत्र राजेश चमोली निवासी मोथरोवाला ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया की वह अपने घर से ठाकुर चौक मोथरोवाला की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल मु०अ०सं०- 236/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना नेहरू कॉलोनी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त का संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर बाईपास फ्लाई ओवर के नीचे से घटना में शामिल अभियुक्त शायन शेख को घटना में छीने गये मोबाइल फ़ोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी UK07HC 6725 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आए अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*अभियुक्त का नाम पता*
1- शायन शेख पुत्र खुर्शीद निवासी उमंग विहार, ब्राह्मणवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र- 32 वर्ष
*बरामद माल*
1- एक स्मार्ट मोबाइल फोन oppo सिल्क गोल्डन
2- स्कूटी संख्या UK 07 HC 6725
*पुलिस टीम :-*
1- अ०उ०नि० डालेंद्र चौधरी
2- हे०का० विद्यासागर
3- कॉ० रिंकू कुमार
4- कॉ० विक्रम बंगारी
More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत चुनाव की मतगणना में लगी पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ,
अब देवबन्द टोल प्लाजा पर भी फ़ास्ट टैग ना होने पर देनी पड़ेगी दोगुनी राशि,कल से टोल प्लाजा पर जाने से पहले अपनी गाडी पर लगवा लो फ़ास्ट टैग !
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,