लापरवाही की कर दी हद छः माह बाद भी नही लगा पुस्ता, मसूरी की माल रोड पर बरसात मे गिरा था सडक का पुस्ता,स्थानीय लोगो को हो रही परेशानी से विभाग अभी तक है अंजान।
मसूरी। माल रोड सुधारीकरण के दौरान लाइब्रेरी चौक पर एक पुस्ता ढह गया था जिसमे एक डंपर उसकी चपेट में आ गया था और उसमें सवार चालक की मौत हो गई थी साथ ही परिचालक को गंभीर चोटे आई थी लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी आज तक पुस्ते की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है
जिससे वहां के आसपास के भवनों व दुकानदारों को भी खतरा पैदा हो गया है साथ ही क्षतिग्रस्त सडक के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। मालरोड सौदर्यीकरण कार्य के दौरान लाइब्रेरी चौक के समीप एक पुश्ता ढह गया था तब लोक निर्माण विभाग ने एक माह का समय मांगा था वहीं मंत्री गणेश जोशी ने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया था तब लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने एक माह में पुश्ता बना देने का आश्वासन दिया था लेकिन पुश्ता आज तक नहीं बना जिसके कारण आने जाने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारी नेता रजत अग्रवाल ने बताया कि 6 माह पहले पुस्ता ढह गया था लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा पुस्ते की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया है जिससे पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है क्यों कि जाम के कारण पर्यटक उनकी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे है। वही व्यापारी नेता जगजीत कुकरेजा का कहना है कि माल रोड सुधारीकरण के दौरान पुस्ता ढहने के छः महीने बाद भी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया है उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री और मसूरी विधायक को भी ज्ञापन दिया लेकिन उसके बावजूद भी इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया है जिससे पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने कहा कि मसूरी में लगातार पर्यटकों की आवाजाही के कारण विलंब हो रहा है। हालांकि पुश्ता व रोड का चौड़ी करण एक माह में हो जायेगा लेकिन उसके लिए रोड पर यातायात का कम होना जरूरी है। क्यों कि रोड को बंद नहीं कर सकते वहीं नागरिकों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखना होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेषज्ञों को भी इसमें शामिल किया गया है व इसका डिजाइन इस तरह बनाया गया है कि कार्य शीघ्र हो जाय व किसी को परेशानी न हो क्यो कि एक माह तक सड़क बंद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जैसे ही यातायात कम होगा इस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नीचे की ओर एनएच है व उपर मालरोड है ऐसे में रोड बंद नहीं किया जा सकता। लेकिन जैसे ही यातायात कम होगा पुश्ते का कार्य शुरू कर दिया जायेगा गौरतलब है कि माल रोड मसूरी का मुख्य मार्ग है जिसके चलते सडक पर आवाजाही हर समय होती रहती है ऐसै मे सडक कोष
More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार