January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नाम बडे और दर्शन छोटे “न्यू विजन नशामुक्ति केन्द्र” मे दिखा गंदगी का अम्बार, कडी चेतावनी के बाद व्यवस्थाओ को सुधारने की दी चेतावनी।

“नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत थाना राजपुर टीम द्वारा जागरूकता एवं चैकिंग अभियान

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद देहरादून के दिशा निर्देशन में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया गया है।

उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व नगर जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में दिनांक: 27/04/2023 को थाना राजपुर की आई पार्क चौकी इंचार्ज धनीराम पुरोहित ने अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित सहायता नशा मुक्ति केंद्र नवीन किरन व न्यू गोल्डन फयूचर नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण कर नशा मुक्ति केन्द्रों की साफ-सफाई, सीसीटीवी कवरेज एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए केन्द्रों में भर्ती मरीजों/पीडितों के साथ केन्द्र संचालकों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार किये जाने के संबंध में निरीक्षण किया गया, न्यू विजन नशा मुक्ति केन्द्र में साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर केन्द्र संचालक को कड़ी चेतावनी भविष्य हेतु दी गयी। नशा मुक्ति केंद्रो में दाखिल व्यक्तियों की कॉउंसलिंग करते हुये भविष्य में नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलवाई गयी साथ ही सभी नशामुक्ती केन्द्र संचालको को भविष्य मे कीसी भी तरह की अनियमिता न करने की चेतावनी दी गई।

You may have missed

Share