January 26, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बड़ा शातिर दिमाग निकला नक्टा, अपने नाबालिक लड़के से करा रहा था स्मैक की तस्करी ,एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख़्त निर्देशों पर नशा तस्करों पर करारी चोट, करीब 33 लाख रुपये की 112.3 ग्राम स्मैक बरामद,नाबालिग से नशा तस्करी कराने वाले माता-पिता के विरुद्ध की गई कार्यवाही ,आरोपी के माता पिता दोनों है शातिर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी !

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा के नशा तस्करी के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसपी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में कोतवाली गदरपुर पुलिस एवं STF कुमाऊँ यूनिट की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्करी के एक गंभीर मामले का खुलासा किया है, जिसमें नाबालिग बालक से अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई कराई जा रही थी। दिनांक 24 जनवरी 2026 की सायं को करतारपुर रोड तिराहे की पुलिया, कस्बा गदरपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक 13 वर्षीय नाबालिग बालक को स्कूटी संख्या UK 06 BF 2291 से आते हुए रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से कुल 112.3 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई।

पूछताछ में नाबालिग द्वारा बताया गया कि यह स्मैक उसे उसके माता-पिता शाईन एवं शाकिर अली उर्फ नक्टा द्वारा दी गई थी तथा पुलिया पर खड़े एक व्यक्ति को सौंपने के निर्देश दिए गए थे। गहन पूछताछ में यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि माता-पिता द्वारा अपने ही नाबालिग बच्चे से नशे की तस्करी कराई जा रही थी, जो न केवल अमानवीय है बल्कि संगठित अपराध की श्रेणी में आता है।

 

*बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण*

1. शाकिर अली उर्फ नक्टा पुत्र सनव्वर अली

2. शाईन पत्नी शाकिर अली उर्फ नक्टा

निवासी — वार्ड नं० 01, करतारपुर रोड, गदरपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर के विरुद्ध FIR संख्या 26/2026, धारा 8/21/60 NDPS Act एवं धारा 95 BNS के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

👉 *विशेष उल्लेखनीय:*

यह मामला इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि जनपद ऊधम सिंह नगर में पहली बार धारा 95 BNS का प्रयोग किया गया है, जिसमें बच्चों से अपराध कराना एक गंभीर दंडनीय अपराध माना गया है।

 

➡️ पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त शाकिर अली उर्फ नक्टा पर पूर्व में 09 मुकदमे तथा उसकी पत्नी शाईन पर 06 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी एवं कोतवाली गदरपुर के हिस्ट्रीशीटर हैं।

 

➡️ बरामद नाबालिग बालक (विधि विवादित किशोर) को किशोर न्याय बोर्ड के प्रावधानों के तहत पुलिस संरक्षण में लिया गया है तथा आगे की विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जा रही है।

 

 

 

🔍 *बरामदगी का विवरण:*

 

➡️ 112.3 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)

 

➡️ TVS स्कूटी संख्या UK 06 BF 2291

 

 

👮‍♂️ पुलिस टीम:

 

SHO संजय पाठक — प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली गदरपुर

 

निरीक्षक पावन स्वरूप — ANTF (STF) कुमाऊँ यूनिट

 

उ0नि0 विनोद जोशी — ANTF (STF) कुमाऊँ यूनिट

 

उ0नि0 मोहन बोहरा — कोतवाली गदरपुर

 

कानि0 77 बृजेश कुमार — कोतवाली गदरपुर

 

कानि0 इशरार अहमद — ANTF (STF) कुमाऊँ यूनिट

 

म0कानि0 89 पार्वती गोस्वामी — कोतवाली गदरपुर

You may have missed

Share